उदयपुर। डबोक थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उदयपुर-चितौड़गढ़ सिक्स लेन हाइवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एयरपोर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से जा रही बाइक को ओवरटेक करने के दौरान अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाइक सवार पिता और 11 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा सुबह करीब 10:20 बजे हुआ। भोपा-मगरी निवासी देवीलाल वसीटा (46) अपनी पत्नी कला वसीटा (43) और बेटी देवासी वसीटा (11) के साथ उदयपुर से भटेवर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आए ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही देवीलाल और उनकी बेटी सड़क पर गिरकर ट्रेलर के नीचे आ गए और मौके पर ही कुचल गए। पीछे बैठी कला वसीटा बाइक की दूसरी ओर गिरीं, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें एमबी हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर थाने में खड़ा कराया और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही डबोक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। आसपास के होटल संचालकों और राहगीरों ने घायल महिला को संभालने में मदद की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
About Author
You may also like
-
सत्ता का स्वागत या कौम का उत्थान : स्वागत समारोहों के शोर में दबे कौम के बुनियादी सवाल
-
उदयपुर ओसवाल सभा चुनाव…रिजल्ट तो आप तक पहुंच जाएगा, लेकिन चुनाव सामाजिक लोकतंत्र का उत्सव और पीढ़ीगत बदलाव का संकेत
-
पटेल सर्कल मोहम्मदी मस्जिद कमेटी के चुनाव : मोहम्मद शरीफ निर्विरोध ‘सदर’ निर्वाचित
-
बड़गांव विराट हिन्दू सम्मेलन: तिलक, समरसता और संस्कार के शंखनाद से गूंजा मेवाड़
-
उदयपुर पुलिस की गुंडागर्दी : क्या गाली-गलौज और मारपीट पुलिस ट्रेनिंग का आधिकारिक हिस्सा है?