नेहरू हॉस्टल के पास नई संपर्क सड़क का निर्माण शुरू, विधायक व यूडीए आयुक्त ने किया निरीक्षण

– अब हिरणमंगरी से सेक्टर-3, डोरे नगर और आजाद नगर जाने वालों को नहीं जाना पड़ेगा रॉन्ग साइड

– माली कॉलोनी–सब सिटी सेंटर मार्ग पर बॉटलनेक खत्म, सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ

उदयपुर। हिरणमंगरी उपनगरीय क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही आवागमन की समस्या को दूर करने के लिए यूडीए ने नेहरू हॉस्टल के पास नई संपर्क सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। शहर विधायक ताराचंद जैन और यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों से बातचीत की।

जानकारी के अनुसार हिरणमंगरी से सेक्टर-3, डोरे नगर और आजाद नगर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को अब तक रॉन्ग साइड होकर गुजरना पड़ता था, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता था। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए विधायक जैन पिछले डेढ़ वर्ष से नेहरू हॉस्टल की लगभग 92 मीटर लंबी और 6 मीटर चौड़ी भूमि के अधिग्रहण के लिए प्रयासरत थे। आवश्यक मुआवजे के बाद जमीन अधिग्रहण पूरा हुआ और यूडीए ने सड़क निर्माण शुरू किया। हॉस्टल की अधिग्रहित भूमि पर नई बाउंड्री का निर्माण भी जारी है।

नई सड़क बनने से इस मार्ग पर रॉन्ग साइड से होने वाली दुर्घटनाओं और जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अंडरग्राउंड केबलिंग की मांग रखी, जिस पर विधायक जैन ने यूडीए आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय मंडल अध्यक्ष कन्हैया वैष्णव, पूर्व पार्षद अरविंद जारोली, हेमंत बोहरा, भरत जोशी, चंद्रप्रकाश सुहालका, लवदेव बागड़ी, प्रवीण मारवाड़ी, रामेश्वर भट्ट सहित कई जनप्रतिनिधि और यूडीए के वरिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता हितेश, सहायक अभियंता प्रभुलाल सुथार मौजूद रहे।

माली कॉलोनी में बॉटलनेक समाप्त, सड़क निर्माण शुरू

माली कॉलोनी से परशुराम चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर लगभग 100 मीटर सड़क लंबे समय से कच्ची थी। भूमि विवाद न्यायालय में लंबित होने के कारण लोगों को धूल-मिट्टी और खराब रास्ते से गुजरने की परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

यूडीए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पक्षकारों से समझाइश कर उचित मुआवजा दिलवाने के बाद विवाद का समाधान किया गया। इसके बाद इस कच्चे रास्ते पर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो अगले दो–तीन दिनों में पूरा होने की संभावना है। सड़क बनने से इस क्षेत्र का बॉटलनेक पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और स्थानीय निवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

सोर्स— ललित तलेसरा, मीडिया प्रभारी (शहर विधायक)

About Author

Leave a Reply