
उदयपुर। सब जूनियर व जूनियर नेशनल जुजुत्सु चैंपियनशिप 2025 में उदयपुर (राजस्थान) के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। यह आयोजन दिनांक 19 से 23 दिसंबर 2025 तक उत्तराखंड हल्द्वानी में आयोजित किया गया था।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट्स में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।
जुजुत्सु एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि—लेखाश कावड़िया ने निवाज़ा एवं फाइटिंग इवेंट में शानदार खेल दिखाते हुए दो रजत पदक (सिल्वर मेडल) प्राप्त किए।
धृत जैन ने फाइटिंग इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता।
मेघाशी कावड़िया ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
वहीं यत्विक यादव ने प्रतियोगिता में भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया।
टीम का कुशल मार्गदर्शन कोच चेतन मेहता द्वारा किया गया, जबकि टीम मैनेजर मयंक कावड़िया ने प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाई।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर द जील परिवार की ओर से सभी खिलाड़ियों, कोच एवं टीम मैनेजर का उदयपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों एवं बच्चों की उपस्थिति में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
About Author
You may also like
-
चौमूं में तनाव : मस्जिद की रेलिंग लगाने को लेकर बवाल, पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट बंद, 50 आरोपी हिरासत में
-
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा का बयान : ‘ये हिंदू धर्म पर हमला’
-
रायपुर में क्रिसमस विरोध विवाद : कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
-
गोटीपुआ की भक्ति और एक्रोबेटिक्स ने मोहा मन, शिल्पग्राम उत्सव में सजी लोक रंगों की भव्य छटा
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक में पंच प्रण तथा पंच परिवर्तन विषयक एन एस एस शिविर प्रारंभ