बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा का बयान : ‘ये हिंदू धर्म पर हमला’

नई दिल्ली। पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा ने बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक की हत्या पर गहरी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को हिंदू धर्म पर हमला बताया और न्याय की मांग की।

जया प्रदा ने वीडियो बयान में कहा, “आज मैं बहुत दुखी हूं। मेरा कलेजा फट रहा है। यह सोचकर कि एक इंसान के साथ इतनी दरिंदगी कैसे हो सकती है।”

उन्होंने आगे कहा, “बांग्लादेश में एक मासूम हिंदू भाई, दीपू चंद्र दास, को भीड़ ने मार डाला। इतना ही नहीं, उसे पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई। क्या यही नया बांग्लादेश है?”

जया प्रदा ने इस घटना को मामूली हिंसा नहीं बल्कि मॉब लिंचिंग बताया और कहा, “यह हिंदू धर्म पर प्रहार है। हमारे मंदिर तोड़े जा रहे हैं, फिर भी हम चुप हैं। सेक्युलरिज़्म के नाम पर हम चुप हैं। ये हिंसा बंद होना चाहिए। हमें अपनी आवाज़ उठानी चाहिए और वहां के लोगों की मदद करनी चाहिए। हम सबको मिलकर उनके लिए न्याय की मांग करनी चाहिए।”

स्थानीय पुलिस के अनुसार, बीते हफ्ते गुरुवार को मैमनसिंह जिले के भालुका में धर्म का ‘अपमान’ करने के आरोप में भीड़ ने दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या की। उसके शव को बाद में पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई।

About Author

Leave a Reply