
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में हिंदू संगठनों द्वारा क्रिसमस का विरोध किए जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने इस घटना को “बीजेपी सरकार का असली चेहरा” बताते हुए वीडियो भी साझा किया, जिसमें कुछ लोग क्रिसमस की सजावट में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “यह कोई अकेली घटना नहीं है। देशभर में लोग सिर्फ क्रिसमस मनाने के कारण निशाना बनाए जा रहे हैं और डराए जा रहे हैं। जबलपुर और दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़, केरल, ओडिशा और उत्तराखंड सहित कई जगहों पर अल्पसंख्यक समुदायों को संगठित तरीके से निशाना बनाए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।”
बयान में कहा गया कि ये घटनाएं देश की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं, जिसकी पहचान हमेशा एकता और विविधता की ताकत से रही है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, ये घटनाएं सीधे तौर पर आपकी विचारधारा को दर्शाती हैं। भारत में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को पूरी दुनिया देख रही है। हम चुप नहीं रहेंगे और नफरत और हिंसा के खिलाफ हर समुदाय के अपने भाई-बहनों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”
आरोप है कि बुधवार को रायपुर के मैग्नेटो मॉल में कर्मचारियों से उनकी जाति और धर्म पूछकर धमकाया गया और तोड़फोड़ की गई। मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता के अनुसार, “बड़ी संख्या में लोग लाठी और हॉकी स्टिक लेकर मॉल में घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। वे कर्मचारियों की आईडी देख रहे थे और पूछ रहे थे कि तुम हिंदू हो या ईसाई।”
About Author
You may also like
-
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा का बयान : ‘ये हिंदू धर्म पर हमला’
-
गोटीपुआ की भक्ति और एक्रोबेटिक्स ने मोहा मन, शिल्पग्राम उत्सव में सजी लोक रंगों की भव्य छटा
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक में पंच प्रण तथा पंच परिवर्तन विषयक एन एस एस शिविर प्रारंभ
-
श्री सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 445 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान-बेटियों ने रचा का इतिहास : शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव – राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया
-
तुलसी पूजन के पावन अवसर पर प्रकृति और अरावली संरक्षण का संकल्प