मकर संक्रान्ति पर नारायण सेवा संस्थान ने की गरीबों एवं दिव्यांगजनों की सेवा

उदयपुर। दान और पुण्य के पर्व मकर संक्रान्ति को नारायण सेवा संस्थान द्वारा गरीबों एवं दिव्यांगजनों की सेवा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के नव-निर्मित भवन ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ के बाहर संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं निदेशक वंदना अग्रवाल ने जरूरतमंदों, गरीबों और राहगीरों को तिल के लड्डू एवं कंबलों का वितरण किया।

वहीं सेवा महातीर्थ बड़ी परिसर में नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों, दिव्यांगजनों और उनके परिजनों के लिए निदेशक पलक अग्रवाल के नेतृत्व में मीठे भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और दिव्यांगजनों में उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली।

इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने दिव्यांगजनों से आत्मीय संवाद कर उनके दुःख-दर्द को समझा और उन्हें भोजन, स्वेटर, कंबल के साथ-साथ लफसी, पकौड़ी एवं खिलौनों का वितरण किया। सेवा, संवेदना और समर्पण के भाव से मनाया गया यह मकर संक्रान्ति पर्व मानवीय मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त संदेश देता नजर आया।

Keywords: Makar Sankranti, Narayan Seva Sansthan, Udaipur, Charity, Disabled People, Poor Welfare, Social Service, Humanity

About Author

Leave a Reply