राष्ट्रीय आदिवासी युवा महोत्सव 2023 : उदयपुर बनेगा आदिम संस्कृति का संगम स्थल

आदिवासी युवा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएं : मीणा
टीएडी आयुक्त ने ली तैयारी बैठक, सौंपे दायित्व

उदयपुर। देश के विभिन्न राज्यों की आदिम संस्कृति का संगम उदयपुर में देखने को मिलेगा। आगामी सितम्बर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय आदिवासी युवा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त ताराचंद मीणा ने गुरूवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक ली। इसमें आदिवासी युवा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आगामी सितंबर माह में उदयपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी युवा सांस्कृतिक महोत्सव 2023 आयोजित किया जाएगा। उसके सफल संचालन एवं व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को राज्य के नोडल प्रभारी एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयुक्तालय सभागार में बैठक हुई। बैठक में आयुक्त मीणा ने बताया कि देश के जनजाति बाहुल्य विभिन्न राज्य छत्तीसगढ़, झारखण्ड, मणिपुर, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के प्रतिभावान युवा लोक कलाकार भाग लेंगे। साथ ही राजस्थान राज्य के उदयपुर, बांसवाडा, डूंगरपुर, बारां (किशनगढ शाहबाद), प्रतापगढ एवं सिरोही जिलों के युवा कलाकार तथा साहसिक खिलाडी भी अपना प्रतिनिधित्व करेंगे।
आयोजन को लेकर आयुक्त मीणा ने विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को विभिन्न दायित्व सौंपे। आयुक्त मीणा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य राज्य की युवा शक्ति को अन्य राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराना है। आयुक्त मीणा ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमें इस प्रकार के राष्ट्रस्तरीय आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी को मिलकर इस राष्ट्रस्तरीय आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम
आयुक्त मीणा ने बताया कि 3 दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी युवा सांस्कृतिक महोत्सव 2023 में प्रथम दिवस उदयपुर, द्वितीय दिवस डूंगरपुर तथा तृतीय दिवस फलासिया (उदयपुर) में कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इसमें परम्परागत खेल, विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खुला सत्र, चर्चाएं एवं जनजाति वर्ग के उत्थान के लिये अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जनजाति वर्ग के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की स्टॉल लगाई जाएगी। इसमें संबंधित विभाग तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जनजाति वर्ग के युवाओं हेतु संचालित योजनाओं का प्रदर्शन किया जायेगा। इस सबंध में आयुक्त ने संबंधित विभागों को अभी से तैयारियां सुनिश्चित करने एवं सौपें गये दायित्वों का भलीभंति निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में टीएडी की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती प्रभा गौतम, उपायुक्त पर्वतसिंह चुण्डावत सहित लोक कला मण्डल, टीआरआई, राजीविका, परिवहन, आरएससीईआरटी, आयुक्त कार्यालय, नेहरू युवा केन्द्र, पर्यटन, जिला परिषद, ट्राईफेड, सूचना एवं जनसम्पर्क, खेल आदि विभागो के अधिकारी-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कोटड़ा एवं गोगुन्दा में विकास कार्यों के लिए 98 लाख रूपए स्वीकृत
जनजाति भागीदारी योजना के तहत जारी हुई स्वीकृति
उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आयुक्त ने जनजाति विकास कोष 2023-24 अंतर्गत जनजाति भागीदारी योजना में पंचायत समिति कोटड़ा व गोगुन्दा में विविध विकास कार्यों के लिए 98 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके तहत गोगुन्दा पंचायत समिति में ग्राम सुधार मादड़ा के कार्यस्थल तालाब सौंदर्यीकरण सुधार मादडा के ईको-ट्यूरिज्म की दृष्टि से प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए 33 लाख रूपए की स्वीति जारी की है। कार्यकारी एजेंसी वन विभाग को बनाया गया है। इसमें 70 प्रतिशत राशि टीएडी से देय होगी तथा शेष 30 प्रतिशत आरएसएमएम लिमिटेड से प्राप्त होगी।

इसी प्रकार पंचायत समिति कोटड़ा की ग्राम पंचायत पालछा में मैन रोड़ से डांग फली तक सीसी रोड़ के लिए 10 लाख, मैन रोड़ से गमारों के फला से नीम वाला भैरूजी तक सीसी सड़क के लिए 10 लाख, ग्राम पंचायत मेरपुर में मैन रोड़ कलीम से भैरूजी स्थान तक सीसी सड़क के लिए 15 लाख तथा मैन रोड़ मालविया से भैरूजी स्थान तक सीसी सड़क के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसमें कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत रहेगी। 70 प्रतिशत राशि टीएडी से तथा शेष 30 प्रतिशत राशि संबंधित ग्राम पंचायत अथवा पंचायत समिति के एसएफसी या एफएफसी मद से वहन की जाएगी।

About Author

Leave a Reply