वंदे भारत का उदयपुर से चलना तय : सोशल मीडिया फिलहाल पर कयासों के रूट पर चलाई जा रही

वंदे भारत ट्रेक पहुंचा उदयपुर, जयपुर तक ट्रायल की तैयारी

उदयपुर। वंदे भारत का रैक शुक्रवार को उदयपुर पहुंच गया। इससे यह बात तो साफ हो गई कि वंदे भारत उदयपुर से चलेगी। लेकिन रूट, टाइम और दिन अभी तय होना बाकी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक अभी जो भी रूट सोशल मीडिया पर बताए जा रहे हैं, उनका ऑफिशियल शेड्यूल अब तक नहीं आया आया है। ये सब कयास है, जिनके सही और गलत का फैसला बाद में होगा।

यह रैक चैन्नई से चलकर चित्तौड़गढ़ होते हुए दोपहर 1.45 पर उदयपुर के राणा प्रताप रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां से शाम 4 बजकर 16 मिनट पर इसे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर लाकर ट्रैक नं. 5 पर खड़ा किया गया है।

जो रूट चर्चा में है : वंदे भारत ट्रैन के उदयपुर से जयपुर (दुर्गापुरा) के बीच चलने की संभावना है। यह रूट उदयपुर से चित्तौड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर दुर्गापुरा प्रस्तावित है।

उदयपुर-अजमेर-जयपुर मार्ग पर भी ट्रायल होगा।
प्रदेश को तीसरी वंदे भारत मिलने जा रही है।

About Author

Leave a Reply