’द इंफॉर्मर’ : पुलिस मित्र’ फिल्म का प्रीमियर, सुखाड़िया रंगमंच पर होगा फिल्म का भव्य लोकार्पण

उदयपुर। राज्य में समुदाय आधारित पुलिसिंग को मजबूत करने और एक अपराध मुक्त समाज बनाने की दिशा में पहल करते हुए प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत द्वारा निर्मित बॉलीवुड जैसी फिल्म ’द इंफॉर्मर’ःपुलिस मित्र’ फिल्म का भव्य लोकार्पण मंगलवार को नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर किया जाएगा।  
राजावत ने बताया कि सुखाड़िया रंगमंच पर सुबह 10 बजे होने वाले इस फिल्म के प्रीमियर शो के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व पुलिस महानिरीक्षक अजयपालसिंह लांबा होंगे। इस मौके पर बतौर अतिथि नगर निगम महापौर जीएस टांक, वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत, कलक्टर अरविंद पोसवाल व एसपी भुवनभूषण आदि मौजूद रहेंगे।  
कल्याण स्टूडियो कपासन के बैनर तले तैयार की गई इस फिल्म का निर्माण स्वयं हिमांशु सिंह राजावत की ओर से किया गया है। निर्देशन प्रवीण वैद्य ने किया है। फिल्म का टाइटल सॉन्ग उदयपुर के शायर व गीतकार कपिल पालीवाल ने लिखा एवं संगीतबद्ध किया है। इसको आवाज उदयपुर के दिनेश वर्मा ने दी है।
पुलिस मित्र योजना पर है आधारित :
राजावत ने बताया कि फिल्म की विषयवस्तु राजस्थान सरकार की ‘पुलिस मित्र’ योजना पर आधारित है और इसमें बताया गया है कि किस तरह से पुलिस मित्र बनकर समाज से अपराध रोकने में सहयोग किया जा सकता है। राजावत बताते हैं कि स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए बहुत ही कम लागत से तैयार की गई इस फिल्म के कलाकार भी स्थानीय ही है और इसमें ऐसे लोगों ने अभिनय किया है जो पहली बार कैमरे के सामने आए हैं। स्थानीय परिस्थितियों से वाकिफ कलाकारों के अभिनय ने फिल्म में जान डाल दी है। पूरी कुशलता से काम करते हुए और अपनी जन्मजात प्रतिभाओं से अनभिज्ञ समर्पित लोगों ने फिल्म को तैयार करने में बड़ा आधार प्रदान किया है। इसके साथ ही इन कलाकारों के अभिनय ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर भी प्रकाश डाला है।
अनुभवों ने लिखी फिल्म की पटकथा :
फिल्म के सफल निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली पटकथा हिमांशु सिंह राजावत ने अपने और अपने साथियों के अनुभवों पर लिखी है। राजस्थान पुलिस सिपाही के रूप में उनके अनुभव से प्रेरणा लेते हुए, वास्तविक जीवन की घटनाओं के साथ कथानक और संवादों को प्रभावित किया है।

प्रवीण वैद्य द्वारा उत्कृष्ट रूप से तैयार की गई पटकथा और एक्शन सीक्वेंस, कहानी में रोमांचकारी और यथार्थवादी स्पर्श जोड़ते हैं। फिल्म के फोटोग्राफी निदेशक राज मालुसरे के अनुभवों ने राजस्थान के जीवंत परिदृश्य को संजोया है। वहीं संदेश खंबे की ओर से किया गया मेकअप अभिनेताओं को विश्वसनीय पात्रों में बदलने में मदद करता है। फिल्म के पोस्टर की डिजाइन प्रशांत शिंकरे ने की है वहीं राजेश शाह का विशेषज्ञ संपादन और इंदरदेव यादव का डिजिटल इंटरमीडिएट काम फिल्म की दृश्य अपील को बढ़ाता है, जबकि कृष्ण विश्वकर्मा का ध्वनि मिश्रण दृश्यों को जीवंत करता है। राजावत ने बताया कि प्रोडक्शन टीम में दिनेश एमएन (आईपीएस), दीपक भार्गव (आईपीएस), टाइगर 4 सिक्योरिटी और ड्राइव डिजिटल जयपुर का सहयोग मिला है।

About Author

Leave a Reply