स्वतंत्रता दिवस-2023 : पूर्व संध्या पर आरएसी द्वारा शहीद स्मारक पर हुआ बैण्ड वादन

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस पूर्व संध्या के अवसर पर आरएसी बैंड द्वारा एसएमएस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर बेंड वादन किया गया।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य मे हुए इस आयोजन में महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था श्री राजीव शर्मा, महानिदेशक एससीआरबी एवं दूरसंचार डॉ रविप्रकाश मेहरडा, कार्यवाहक डीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन, पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जॉसेफ, अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, एम सेंगथिर, वी के सिंह, संजीब नार्झरी, सचिन मित्तल, बिपिन पाण्डे, सहित वरिष्ठ अधिकारियों उपस्थित रहे।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आरएसी श्री विशाल बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिये किये जा रहे इस बैण्ड वादन में सेंट्रल बेंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही आरएसी बेंड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी गई।

इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शकों ने भी बेंडवादन की सुरीली धुनों का आनन्द लिया।

About Author

Leave a Reply