मटकी फोड़-दधिका महोत्सव जैसे धार्मिक आयोजन सनातन धर्म-संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए आवश्यक : डॉ. लक्ष्यराज सिंह

उदयपुर. शिव दल मेवाड़ की 14वीं विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता और दधिका महोत्सव बुधवार रात 10 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौराहा (मल्लातलाई) में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की।

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने समारोह में भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर विधि-विधान के साथ पूजन किया और मेवाड़ की सुख-समृद्धि की कामना की।

डॉ. मेवाड़ ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पुनीत अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता और दधिका महोत्सव जैसे धार्मिक आयोजन हमारे सनातन धर्म-संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए आवश्यक हैं। इसका श्रेय शिव दल प्रमुख मनीष मेहता व उनकी टीम को प्रदान किया।

About Author

Leave a Reply