राजस्थान में 20 IAS के तबादले, चित्तौड़ कलेक्टर को बदला, जनजाति आयुक्त ताराचंद मीना को माइनिंग का भी चार्ज…देखें सूची

जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार रात बीस आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। तीन आईएएस को अतिरिक्त पदों के भार सौंपा है। इसके अलावा जयपुर के कमिश्नर समेत नए जिलों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। यहां देखें सूची किस अफसर को कहां लगाया।

About Author

Leave a Reply