उदयपुर। दिल्ली में आयोजित देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन नैपकॉन में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टीबी एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल लुहाड़िया को ब्रोंकोस्कोपी वर्कशोप में उदयपुर से फ़ैकल्टी के रूप में बुलाया गया। उन्होंने सम्मेलन में वर्कशॉप में पधारे हुए डेलीगेट्स को फेफड़ों में गांठ , संक्रमण, फाइब्रोसिस, मीडियास्टिनल मास या लिम्फनोड्स के निदान हेतु फेफड़ों की दूरबीन द्वारा जांच ब्रोंकोस्कोपी ब्रशिंग, बायोप्सी, टी.बी.एन.ए., टी.बी.एल.बी. तकनीक के बारे में बताया एवं अपना अनुभव साझा किया।
डॉ.लुहाड़िया ने बताया कि ब्रोंकोस्कोपी एक प्रकार की फेफड़ों की एंडोस्कोपी है जिसमें नाक या मुंह से ब्रॉन्कोस्कोप अंदर डाला जाता है, अंदर क्या खराबी है उसको दूरबीन द्वारा देखा जाता है और बायोप्सी ,ब्रशिंग, टी.बी.एन.ए. या टी.बी.एल.बी. ली जाती है।
डॉ. लुहाड़िया ने चिकित्सकों से अपील की है कि फेफड़ों में गांठ , आई.एल.डी. , फाइब्रोसिस, मीडियास्टिनल मास या लिम्फनोड्स के निदान के लिए बायोप्सी, टी.बी.एन.ए. , टी.बी.एल.बी. करनी चाहिए ताकि समय पर निदान एवं इलाज आरंभ किया जा सके।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली
-
गोवर्धनविलास पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार