क्रिकेट वर्ल्ड कप : श्रीलंका को 302 रनों से हरा कर सेमी फ़ाइनल में पहुंचा भारत, शमी, सिराज, बुमराह की बॉलिंग के सामने नहीं टिक सका कोई बल्लेबाज

मुंबई। वर्ल्ड कप 2023 में सेमी फाइनल में पहुंचने वाली भारत पहली टीम बन गई है। भारत ने श्रीलंका को 302 रनों के विशाल स्कोर से हरा कर लगातार सातवीं जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 358 रनों का लक्ष्य दिया।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।

श्रीलंकाई पारी की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर पथुम निशांका को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया तो मोहम्मद सिराज ने भी अपनी पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को एलबीडब्ल्यू किया।

इसी ओवर की पांचवी गेंद पर सिराज ने सदीरा समरविक्रमा को भी चलता कर दिया। तीनों बल्लेबाज़ों में से कोई भी अपना ख़ाता नहीं खोल सका।

अपने अगले ही ओवर में सिराज ने कप्तान कुसाल मेंडिस को बोल्ड कर श्रीलंका का चौथा विकेट ले लिया।

श्रीलंका ने अपने चार बल्लेबाज़ों के पवेलियन लौटने तक केवल तीन रन ही बनाए।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच के 10वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. शमी ने कप्तान को निराश नहीं किया और लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटका दिए।

शमी ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर चरिथ असलंका को शिकार बनाया। अगली बॉल पर दुशन हेमंता को पवेलियन भेजा।

दूसरे ओवर में शमी ने दुश्मंथा चमीरा को भी आउट कर दिया।

वहीं तीसरे ओवर में उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को बोल्ड कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद मोहम्मद शमी ने कसुन रजिथा को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा कर मैच में अपना पांचवा विकेट लिया।

श्रीलंका का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा को मिला।

पूरी श्रीलंकाई टीम केवल 19.4 ओवरों में 55 रन बना कर आउट हो गई।

About Author

Leave a Reply