मुंबई में 9 से शुरू होगा ‘हाट ऑफ आर्ट’ : उदयपुर के 10 कलाकारों की कलाकृतियों की होगी प्रदर्शनी

उदयपुर। बॉलीवुड इंडस्ट्री द्वारा देश में पहली बार कला व कलाकारों को प्रोत्साहन व मंच देने के उद्देश्य से बिंदु दारा सिंह और एक्सोबज द्वारा 9 से 11 नवंबर को ‘हाट ऑफ आर्ट’ शीर्षक से आर्ट फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस आर्ट फेयर में उदयपुर के 10 चुनिंदा कलाकारों की कला कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

शहर के ख्यात चित्रकार डॉ. निर्मल यादव ने बताया कि इस ‘हाट ऑफ आर्ट’ में देश की 150 से ज्यादा आर्ट गैलरी द्वारा अपने कलाकारों और फ्रीलान्स कलाकारों  की कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। देश के ख्यात 3000 से अधिक कलाकारों और 100 से अधिक सेलिब्रिटी के बीच यह कला महोत्सव मुम्बई गोरेगाँव स्थित बम्बई एग्जीबिशन सेंटर नेस्को में आयोजित किया जा रहा है। इस कला महोत्सव में उदयपुर के डॉ. निर्मल यादव और क्यूरेटर डॉ मनीषा साँचीहर इंस्पिरिट आर्ट गैलरी के नेतृत्व में दिनेश कोठारी, शर्मिला राठौड़, इति कच्छावा, नेहा चपलोत,राहुल माली, निर्भय राज सोनी, डी बी सर, मनदीप  मीरा शर्मा की चित्र कृतियों का प्रदर्शन होगा। इसी प्रकार दीव से पद्मश्री प्रेमजीत बारिया,अहमदाबाद से शोभा वर्मा और ईशा भाविषि, जयपुर से शिल्पकार हंसराज चित्रभूमि, पुणे से मानसी पालशिकर, छत्तीसगढ़ से शिल्पकार नरेंद्र देवांगन, कोल्हापुर से जावेद गुलाब मुल्ला और अन्तराष्ट्रीय कलाकार में से डैनमार्क से कैथरीन कार्लसन एवं यूके से एंड्रीयू हॉर्सफल की कृतियों को उच्च श्रेणी के बूथ ए6 और ए7 में प्रदर्शित किया जाएगा। इस कला महोत्सव में मेवाड़  की पारंपरिक लघु चित्र शैली का मनदीप शर्मा और निर्भय राज सोनी द्वारा डेमोस्ट्रेशन दिया जाएगा।

पुणे और दुबई में भी होगी प्रदर्शनी :

डॉ. निर्मल यादव ने बताया कि इंस्पिरिट आर्ट के सौजन्य से होने वाली इस कला प्रदर्शनी में 10 कलाकार उदयपुर के और 7 कलाकार जयपुर,गुजरात ,महाराष्ट्र, दीव,छत्तीसगढ़ और 2 अंतराष्ट्रीय कलाकार डेनमार्क एवं यू.के. से होंगे। इसके बाद ये प्रदर्शनी पुणे में महाराष्ट्र कल्चर सेंटर की सुदर्शन कलादलन आर्ट गैलरी में 16 से 21 नवंबर तक लगाई जाएगी जिसमें जयपुर के शिल्पकार हंसराज चित्रभूमि ऊंट शिल्पकला का क्ले डेमोस्ट्रेशन देंगे और निर्भय राज सोनी का डेमोंस्ट्रेशन कैमलिन द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में इन सभी कलाकारों की कृतियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *