प्रधानमंत्री करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजिटल शुभारंभ

नगर निगम प्रांगण में होगा जिला स्तरीय आयोजन
17 दिसम्बर से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे कार्यक्रम


उदयपुर। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शनिवार अपराह्न 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। उदयपुर में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ नगर निगम प्रांगण से होगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे।


विकसित भारत संकल्प यात्रा की नोडल अधिकारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि शनिवार अपराह्न 3 बजे प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजिटल शुभारंभ करेंगे। नगर निगम प्रांगण में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद जिले को आवंटित जागरूकता वैन को जनप्रतिनिधि हरी झण्डी दिखाकर ब्लॉक के लिए रवाना करेंगे। यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। भारत सरकार की ओर से नियुक्त जिला नोडल अधिकारी श्याम कुमार ने बैठक लेकर एवं फील्ड विजिट कर तैयारियों का जायजा लिया।


राज्य प्रभारी 18 से उदयपुर प्रवास पर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह 18 से 20 दिसंबर तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 18 दिसंबर की दोपहर 2.45 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे और 20 तक उदयपुर प्रवास पश्चात 21 दिसंबर की अपराह्न 3.20 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।


17 से पंचायतों में होंगे कैम्प
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 17 दिसम्बर से ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प होंगे। इसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र में 17 दिसम्बर को जागरूकता वेन कैलाशपुरी व रामा, 18 को सरे व चीरवा, 19 को अंबेरी व लखावली, 20 को कविता व ईसवाल, 21 को कडिया व भूताला, 22 को लोसिंग व कदमाल तथा 23 दिसम्बर को वाटी व कठार पंचायत में रहेगी। इसी प्रकार गिर्वा पंचायत समिति में 17 को सविना ग्रामीण व देवाली ग्रामीण, 18 को मनवा खेड़ा व कलड़वास, 19 को कानपुर व भाईयों की पंचोली, 20 को बेडवास व देबारी, 21 को लकड़वास व खेखरों की भागल, 22 को उमरड़ा व मटून तथा 23 दिसम्बर को डाकन कोटड़ा व धोल की पाटी में कार्यक्रम होगा। झाडोल पंचायत समिति क्षेत्र में 17 को झाडोल व गोदाना, 18 को देवास व गोराना, 19 को अडोल व ब्राह्मणों का खेरवाड़ा, 20 को गोरण व बाघपुरा, 21 को ढढावली व चंदवास, 22 को रिछवार व नैनबारा तथा 23 दिसम्बर को जेकड़ा व माणस में जागरूकता वेन का पड़ाव रहेगा। कोटड़ा पंचायत समिति में 17 को ढेडमारिया व पाथरपाडी, 18 को बडली व गउपीपला, 19 को खांखरिया व उमरिया, 20 को बीलवान व लाम्बाहल्दू, 21 को डिंगावरी व कउचा, 22 को जोगीवड व धाडमिया तथा 23 दिसम्बर को ग्राम पंचायत जुनापादर व जुड़ा में कार्यक्रम होगा। कुराबड़ पंचायत समिति में 17 दिसम्बर को फिला व सोमाखेड़ा, 18 को बम्बोरा व सुलावास, 19 को बोरी व गुडली, 20 को रामज व शिशवी, 21 को कुराबड व परमदा, 22 को लालपुरा व वली तथा 23 दिसम्बर को जगत व वसु तथा वल्लभनगर पंचायत समिति में 17 को भटेवर व मेनार, 18 को रूण्डेडा व नवानिया, 19 को कीकावास व तारावट, 20 को धमानिया व बालाथल, 21 को करणपुर व गोटिपा, 22 को महाराज की खेड़ी व ढावा तथा 23 दिसम्बर को टूस डांगीयान व नांदवेल पंचायतों में जागरूकता वेन पहुंचेगी।

About Author

Leave a Reply