उड़ीसा से तस्करी कर प्राइवेट कोच में गांजा ला रहे दो तस्कर हुए गिरफ्तार
जयपुर 19 दिसम्बर। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर झालावाड़ जिले की बकानी थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह नाकाबंदी में प्राइवेट वीडियो कोच बस से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उड़ीसा से लाया जा रहा 20 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गोविंद चौहान पुत्र नारायण सिंह (25) गरोडा थाना बड़ोद मध्य प्रदेश व दुर्गेश पुत्र भेरू सिंह (19) नानोरा थाना बकानी जिला झालावाड़ के रहने वाले हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने उड़ीसा के बोईपरीगुदा से साहिल नाम के व्यक्ति से गांजा जलाल खेड़ा निवासी दलिप सिंह के लिए लाना बताया है।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि सीआईडी टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर आते हैं। सूचना की पुष्टि के लिए प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण में एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी व राजेश मलिक के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह व सुभाष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
सूचना की पुष्टि के बाद एसएचओ बकानी भूपेश शर्मा को अवगत कराया गया। जिनकी टीम द्वारा मंगलवार को थाने के सामने नाकाबंदी कर एक प्राइवेट वीडियो कोच बस में बैठे तस्कर गोविंद चौहान व दुर्गेश को 20 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को मुख्य आरोपी दलिप सिंह कैरियर के तौर पर 10-10 हजार रुपये देता है। तस्कर उड़ीसा से राजस्थान तक का सफर कई ट्रेन और बसों को बदल बदल कर करते है।
श्री एमएन ने बताया कि इस सम्पूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल, कमल सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की अहम भूमिका रही। कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग तो इंस्पेक्टर राम सिंह व सुभाष सिंह का कुशल नेतृत्व रहा। आरोपियों की गिरफ्तारी एसएचओ भूपेश शर्मा मय टीम द्वारा की गई।
About Author
You may also like
-
गुलाबचंद कटारिया : अनुभव, ऊर्जा और उदयपुर की राजनीति का हातिमताई
-
गौरव वल्लभ के व्यक्तित्व का अब वो असर नहीं रहा…भले ही वो प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य बन गए हों
-
जब शोध मिला संवेदना से : प्रो. पी.आर. व्यास का ‘अर्बन सस्टेनेबिलिटी मॉडल’ बना सम्मेलन की पहचान
-
दीपावली मेले में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे की नजर से देखिए खास पेशकश
-
Two Men Arrested Following Death of Lostprophets Singer Ian Watkins in Prison Attack