महिला के वेश में घर में घुस महिला से छेड़छाड़ में सहयोगी आरोपी गिरफ्तार

दौसा। थाना मानपुर पुलिस ने महिला का वेश धारण कर घर में घुसकर अकेली महिला से छेड़छाड़ और बलात्कार का प्रयास करने के मामले में सहयोगी आरोपी विष्णु कुमार जोगी पुत्र रामेश्वर (20) निवासी बड़ा गांव पुन्दरपाड़ा थाना बैजूपाड़ा को गिरफ्तार किया है।


एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि 11 अक्टूबर को रायपुरा गुजरान गांव में एक महिला को घर मे अकेला देख कर गांव का ही एक युवक मुकेश कुमार गुर्जर पुत्र सीताराम महिला का वेश धारण कर घर में घुस गया और महिला के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।


आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत व सीओ दीपक कुमार मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ श्रीकिशन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार को घटना में सहयोगी आरोपी विष्णु कुमार जोगी को गिरफ्तार किया गया।

About Author

Leave a Reply