मदद के दो आरोपी 2 अवैध बन्दूक के साथ गिरफ्तार

उदयपुर। थाना माण्डवा पुलिस टीम पर अवैध हथियारों से जानलेवा हमला कर पुलिस के हथियार लूटने के मामले में कोटडा थाना पुलिस की टीम द्वारा गैंग के सरगना रणिया के हिस्ट्रीशीटर बेटे खातरु की पत्नी काली को गिरफ्तार किया है। गैंग के सरगना रणिया और बेटे खातरु व झाला के ऊपर एसपी विकास शर्मा द्वारा 5-5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को थाना माण्डवा टीम द्वारा एचएस रणिया पुत्र देवा, एचएस झाला पुत्र रणिया की गांव में धरपकड के लिए दबिश की कार्यवाही के दौरान टीम पर रणिया गैंग द्वारा द्वारा पिस्टल, टोपीदार बन्दुक, चाकू, लाठीयों एवं पत्थरों से जानलेवा हमला कर हथियार लूट लिये और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामले में पूर्व में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक नाबलिग बालक को डिटेन किया जा चुका है।
 रणिया गैंग के फरार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान में सीओ राजेश कुमार कसाणा के सुपरविजन में एसएचओ कोटडा राम सिंह व जिला स्पेशल टीमों द्वारा रणिया की पु़त्रवधु काली को आज सुबह खाखरीया में रिश्तेदार के घर से डिटेन कर गिरफतार किया गया।
*दो अवैध टोपीदार बन्दूक के साथ अभियुक्त खातरु के मददगार 02 अभियुक्त गिरफ्तार* एसपी शर्मा सीओ राजेश कुमार कसाणा के सुपरविजन में एसएचओ कोटड़ा राम सिंह मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से लालु पुत्र किरा निवासी अम्बादेह थाना कोटडा व नारायण पुत्र केसरा निवासी टिनसारा थाना माण्डवा हाल उमरीया थाना कोटडा को 02 अवैध देशी टोपीदार बन्दूक के साथ गिरफतार किया गया।
अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि यह बन्दुक रणिया के बेटे खातरू ने उन्हें बेचने के लिए दी थी। पुछताछ पर यह भी सामने आया की दोनो की मांडवा पुलिस टीम पर हमला कर हथियार छिनने वाले शातिर अपराधी रणिया के पुत्र खातरु से नजदीकी जान पहचान है। फरारी के दौरान दोनो ने खातरु को घर पर खाना खिलाया व जंगल में छुपाने में मदद की गई। इस पर भी अग्रिम अनुसंधान जारी है।
About Author
You may also like
- 
                
Wicked’ star Jonathan Bailey is People’s Sexiest Man Alive
 - 
                
DMK Takes Battle Over Electoral Roll Revision in Tamil Nadu to the Supreme Court
 - 
                
Lenskart IPO Price Sparks Concern Over Indian Startup Valuations | Lenskart IPO GMP
 - 
                
खान सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक : 49वां खान सुरक्षा सप्ताह शुरू
 - 
                
हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर और ‘रोमांस के किंग’ शाहरुख़ ख़ान की कहानी