प्रेजिडेन्शियल ग्लास बॉक्स सुईट जहां से ‘पैनॉरामिक व्यू’ नजर आता है
बेटी ईरा खान की शादी के उदयपुर में होने है फंक्शन उदयपुर। बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान 12 साल बाद फिर उदयपुर आ रहे है। इस बार उनके आने का कारण उनकी बेटी ईरा खान के उदयपुर में 8 से 10 जनवरी को होने वाले वेडिंग फंक्शन है। हाई प्रोफाइल इस वेडिंग को लेकर आमिर खान शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे परिवार के साथ उदयपुर पहुंच जाएंगे। ताज अरावली में होने वाली इस रॉयल वेडिंग के लिए आमिर खान प्रेजिडेन्शियल ग्लास बॉक्स सुईट में रूकेंगे। इस सुईट की खासियत यह है कि यहां से ‘पैनॉरामिक व्यू’ नजर आता है।
आमिर खान के बेटे ईरा खान-नुपुर शिखरे मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके है और इसके बाद हुई मैरिज पार्टी में देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि उदयपुर में भी इस शाही शादी में भाग लेने कई बॉलीवुड सितारों सहित उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हो सकती है। होटल के सारे 176 कमरे मेहमानों के लिए बुक किए जा चुके है। मेहमान 7 से उदयपुर आएंगे जिनकी अगवानी आमिर खान अपने परिवार के साथ करेंगे इसके लिए वे तैयारियां देखने खुद ही कल उदयपुर पहुंच जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि आमिर खान इससे पहले वर्ष 2012 में उदयपुर आए थे। करीब 12 साल बाद वे उदयपुर आ रहे है। वर्ष 2012 में ‘तमन्ना’ फिल्म की लोकेशन देखने उदयपुर आए थे और दोपहर 3.30 बजे पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन से जैसलमेर रवाना हो गए थे।