- उदयपुर में तैयार हो रहा 21 फीट लंबा, 9 फीट ऊंचा और 400 किलो का राम धनुष
- 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामघाट के राम मंदिर पर होगी स्थापना
उदयपुर। उदयपुर में भी गणगौर घाट के समीप रामघाट स्थित राम मंदिर पर 22 जनवरी को भव्य धनुष की स्थापना होगी। राममंदिर उद्घाटन के मौके पर उदयपुर के आर्टिस्ट ने इस धनुष को तैयार किया है। राम भक्तों में धनुष से भी आस्था जुड़ी है। कहा जाता है कि कोदंड एक ऐसा धनुष था, जिसका छोड़ा गया बाण लक्ष्य को भेदकर ही वापस आता था। भगवान श्रीराम के प्रिय धनुष की तरह ही उदयपुर के भक्त भी श्रीराम के लिए धनुष का निर्माण को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
एक माह से तैयार हो रहा धनुष
धनुष निर्माता किशन लोहार ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि यह धनुष अयोध्या में राम मंदिर में स्थापित हो लेकिन समय अभाव के कारण यह संभव नहीं हो सका। अब यह धनुष गणगौर घाट के समीप राम मंदिर घाट पर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस धनुष की लंबाई 21 फीट है व ऊंचाई 9 फीट की है। इसका वजन 400 किलो के लगभग है। इसको बनाने में करीब एक माह का समय लगा। वहीं रोज तीन से चार कारीगर इस धनुष को बनाने में लगे हुए हैं। यह धनुष रामघाट पर उनकी ओर से स्थापित किया जाएगा। किशन लोहार अपनी ओर से यह धनुष राम मंदिर रामघाट पर भेंट करेंगे। लोहार ने बताया कि यह धनुष लोहे का है और इस पर जय श्री राम व शिव धनुष अंकित है तो स्वास्तिक भी बनाया गया है।
About Author
You may also like
-
कालका माता के दरबार सजे, नवरात्रि में भक्तिमय उल्लास की छटा बिखरेगी
-
उदयपुर में महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव : आध्यात्मिक आलोक और दिव्य अनुभूति
-
उदयपुर में जलझूलनी एकादशी : भगवान का जलविहार, गंगू कुंड में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
-
मुंबई के लालबाग से उदयपुर तक : मेवाड़ में गूंजा ‘उदयपुर चा राजा’ का जलवा
-
नात, तक़रीर और रौशनियों का संगम – खांजीपीर में सजेगा जश्न-ए-आमदे रसूल