उदयपुर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री चंचल मिश्रा के निर्देशानुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर मूल कर्तव्यों का वाचन किया जाएगा।
प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी के अवसर पर उदयपुर जिले के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी महाविद्यालयों तथा विद्यालयों, समस्त बाल गृहों, समस्त कारागृहों में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मूल कर्तव्यों का वाचन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समिति परिसर या अन्यत्र स्थान जहां पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम होगा वहां भी मौलिक कर्तव्यों का वाचन करवाया जाएगा।
सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण
एडीजे कुलदीप शर्मा प्रतिमाह किये जाने वाले निरीक्षण के तहत सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया और वहां अस्थाई रूप से प्रवेश लेने वाली पीड़ित महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र भुवाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऊपर संचालित है। यह केंद्र 24 घण्टे खुला रहता है। कोई भी पीड़ित महिला सखी वन स्टॉप सेंटर के मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 8302427501 पर फोन करके कानूनी सहायता ले सकती है।
About Author
You may also like
-
वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन : फिटनेस, समुदाय और सामाजिक बदलाव का संगम
-
उदयपुर : राजस्थान विद्यापीठ का 89वां स्थापना दिवस, पंडित जनार्दन राय नागर की प्रतिमा का अनावरण
-
सेंट मेरीज की मनसाची कौर बग्गा ने तैराकी में रचा इतिहास, जीते 5 स्वर्ण पदक
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की गोराधन सिंह सोलंकी ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता, राष्ट्रीय स्तर के लिए भी चयनित
-
उदयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी—कटारिया गुट ने खुद दूरी बनाई या नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की?