एसडीएम गिर्वा के साथ पहुंचे प्रशासन व खान विभाग के अधिकारी
अवैध खनन पर लगाया 4 लाख 48 हजार 400 रुपये का जुर्माना

उदयपुर। उदयपुर के गिर्वा ब्लॉक स्थित लकड़वास गांव में पहाड़ों की खुदाई कर रास्ता बनाने की शिकायत मिलने पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में प्रशासनिक जाब्ता मौके पर पहुंचा। गिर्वा उपखण्ड अधिकारी रिया डाबी के साथ गिर्वा तहसीलदार, भोईयों की पंचोली के भू अभिलेख निरीक्षक, लकडवास के पटवारी हल्का और खान विभाग के सहायक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और संबंधित स्थल का मौका मुआयना किया। क्षेत्र में पहाड़ी कटिंग के अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संबंधित आराजी नंबर के अनुसार 4 लाख 48 हजार 400 रुपये का जुर्माना लगाया।

निरीक्षण के दौरान तीन अलग अलग स्थानों पर पहाड़ों की कटिंग कर समतलीकरण करते हुए रास्ता बनाया जाना पाया गया। एक स्थान पर 100 मीटर लम्बाई, 20 मीटर चौड़ी व औसतन 1.5 मीटर ऊंची पहाड़ी कटिंग कर समतलीकरण किया गया। दूसरी ओर 80 मीटर लम्बाई, 20 मीटर चौड़ी व 1 मीटर ऊंची पहाड़ी की कटिंग कर नीचे साधारण मिट्टी से भराव किया गया था। वहीं एक अन्य स्थान पर 50 मीटर लम्बाई, 20 मीटर चौड़ी व औसतन 0.5 मीटर ऊंची पहाड़ी कटिंग कर नीचे ढलान पर साधारण मिट्टी से भराव करना पाया गया। जेसीबी जब्त, 625000 का लगाया जुर्माना
दूसरी ओर एसआईटी (राजस्व, खनन) द्वारा भींडर तहसील के ग्राम धावडिया में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अवैध खनन में शामिल जेसीबी मशीन जब्त कर तहसील कार्यालय भींडर को सुपुर्द किया गया और 6 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर बीजेपी की संवेदनहीन सक्रियता पर सवाल : जब राजनीतिक संवाद खत्म होता है, तब ‘हाथापाई’ राजनीतिक अभिव्यक्ति का नया माध्यम बन जाती है
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान