कोटा। किशोरपुरा थाना इलाके में 7 साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों नाजिद अली, वाजिद उर्फ माजिद अली एवं जैकी उर्फ मोहम्मद जीशान को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना को मध्य नजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व सीओ भवानी सिंह के निर्देशन एवं एसएचओ हरलाल मीणा के नेतृत्व में साल 2017 में तलवारों से हमला कर हुए राजकुमार बैरवा हत्या काण्ड में तीनों इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार ईनामी अपराधी
- नाजिद अली पुत्र मुन्ना (28) निवासी किशोरपुरा नाले के किनारे धोबीघाट दशहरा मेदान किशोरपुरा हाल छोटी मस्जिद किशोरपुरा ईदगाह हाल छावनी गुमानपुरा कोटा घेर वाले बाबा के पास कोटा।
- वाजिद उर्फ माजिद अली पुत्र मुन्ना (25) निवासी किशोरपुरा नाले के किनारे दशहरा मेदान किशोरपुरा हाल छोटी मस्जिद किशोरपुरा ईदगाह हाल रफीक मंजर के मकान मे छत्रपुरा विज्ञान नगर कोटा शहर।
- जैकी उर्फ मोहम्मद जिशान पुत्र मोहम्मद सादीक (25) निवासी किशोरपुरा नाले के किनारे धोबीघाट दशहरा मेदान किशोरपुरा हाल ईदगाह रोड किशोरपुरा कोटा शहर।
—————
About Author
You may also like
-
रंजिश में हत्या के मुजरिम को आजीवन कारावास : गवाहों ने ठोक बजा कर दिए बयान, सजा का आधार बने
-
उदयपुर में शातिर चोर गिरोह की खुली पोल, पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी : सूने घरों की रैकी कर खुद को स्मार्ट समझने वाले बदमाश आखिर सलाखों के पीछे पहुंचे
-
उदयपुर : कोर्ट नहीं, मानो थ्रिलर फिल्म का सीन! उदयपुर कोर्ट में बंदर का आतंक
-
सर्दियों में घर के अंदर खेती का आसान समाधान – माइक्रोग्रीन्स
-
सहकार से समृद्धि कॉन्फ्रेंस : सहकारिता क्षेत्र को मजबूत, पेशेवर और व्यावसायिक मॉडल के रूप में विकसित करना जरूरी – डॉ. आशीष कुमार भूटानी