कोटा। किशोरपुरा थाना इलाके में 7 साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों नाजिद अली, वाजिद उर्फ माजिद अली एवं जैकी उर्फ मोहम्मद जीशान को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना को मध्य नजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व सीओ भवानी सिंह के निर्देशन एवं एसएचओ हरलाल मीणा के नेतृत्व में साल 2017 में तलवारों से हमला कर हुए राजकुमार बैरवा हत्या काण्ड में तीनों इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार ईनामी अपराधी
- नाजिद अली पुत्र मुन्ना (28) निवासी किशोरपुरा नाले के किनारे धोबीघाट दशहरा मेदान किशोरपुरा हाल छोटी मस्जिद किशोरपुरा ईदगाह हाल छावनी गुमानपुरा कोटा घेर वाले बाबा के पास कोटा।
- वाजिद उर्फ माजिद अली पुत्र मुन्ना (25) निवासी किशोरपुरा नाले के किनारे दशहरा मेदान किशोरपुरा हाल छोटी मस्जिद किशोरपुरा ईदगाह हाल रफीक मंजर के मकान मे छत्रपुरा विज्ञान नगर कोटा शहर।
- जैकी उर्फ मोहम्मद जिशान पुत्र मोहम्मद सादीक (25) निवासी किशोरपुरा नाले के किनारे धोबीघाट दशहरा मेदान किशोरपुरा हाल ईदगाह रोड किशोरपुरा कोटा शहर।
—————
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में