कोटा। किशोरपुरा थाना इलाके में 7 साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों नाजिद अली, वाजिद उर्फ माजिद अली एवं जैकी उर्फ मोहम्मद जीशान को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना को मध्य नजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व सीओ भवानी सिंह के निर्देशन एवं एसएचओ हरलाल मीणा के नेतृत्व में साल 2017 में तलवारों से हमला कर हुए राजकुमार बैरवा हत्या काण्ड में तीनों इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार ईनामी अपराधी
- नाजिद अली पुत्र मुन्ना (28) निवासी किशोरपुरा नाले के किनारे धोबीघाट दशहरा मेदान किशोरपुरा हाल छोटी मस्जिद किशोरपुरा ईदगाह हाल छावनी गुमानपुरा कोटा घेर वाले बाबा के पास कोटा।
- वाजिद उर्फ माजिद अली पुत्र मुन्ना (25) निवासी किशोरपुरा नाले के किनारे दशहरा मेदान किशोरपुरा हाल छोटी मस्जिद किशोरपुरा ईदगाह हाल रफीक मंजर के मकान मे छत्रपुरा विज्ञान नगर कोटा शहर।
- जैकी उर्फ मोहम्मद जिशान पुत्र मोहम्मद सादीक (25) निवासी किशोरपुरा नाले के किनारे धोबीघाट दशहरा मेदान किशोरपुरा हाल ईदगाह रोड किशोरपुरा कोटा शहर।
—————
About Author
You may also like
-
आओ मंदिर चले : भक्तों ने कुंभ में भेजी थालियां व थैले
-
उद्योगपति गौतम अडाणी ने जोधपुर में दी भाई की बर्थ-डे पार्टी, अब बेटे की प्री-वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचेंगे
-
उदयपुर की धावक, हमीदा बानो का इंतकाल : एथलेटिक्स की दुनिया में एक बड़ी क्षति
-
उदयपुर के एम.बी.एच. अस्पताल में न्यूरोसर्जन डॉ. पंकज सोमानी देंगे सेवाएं
-
प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 : महिला समृद्धि बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक से किया एग्रीमेंट, 1.80 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी