जयपुर। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक पुलिस श्री यू आर साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामरिक अध्ययन के लिए यह दल 5 फरवरी से 9 फरवरी तक राजस्थान में शैक्षणिक भ्रमण पर है।
डीजीपी श्री साहू ने बताया कि भेंट के दौरान प्रतिनिधिमण्डल के समक्ष पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस के संक्षिप्त इतिहास, संगठनात्मक संरचना, समकालिन चुनौतियों, उपलब्धियों, और नवीन प्रथाओं आदि विषयों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया।
श्री साहू ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के साथ राज्य में हो रहे विकास कार्यों तथा अन्य गतिविधियों के अध्ययन के लिए राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के 120 अधिकारियों का दल अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहा है।
इसी क्रम में मेजर जनरल श्री एक सिंह एवीएसएम की अगुवाई में 14 अधिकारियों का एक दल पांच दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचा है।
इस अवसर पर महानिदेशक डॉ रविप्रकाश मेहरडा, श्री राजेश निर्वाण, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री वीके सिंह, हवा सिंह घुमरिया, अशोक राठौड़, गोविंद गुप्ता, सचिन मित्तल, एमएन दिनेश, सुनील दत्त, बिपिन पांडे, विशाल बंसल, एस सेंगाथिर, बीएल मीणा, श्रीमती बिनीता ठाकुर व स्मिता श्रीवास्तव सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
About Author
You may also like
-
गौरव वल्लभ के व्यक्तित्व का अब वो असर नहीं रहा…भले ही वो प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य बन गए हों
-
जब शोध मिला संवेदना से : प्रो. पी.आर. व्यास का ‘अर्बन सस्टेनेबिलिटी मॉडल’ बना सम्मेलन की पहचान
-
दीपावली मेले में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे की नजर से देखिए खास पेशकश
-
लेखा शिक्षा और अनुसंधान : राष्ट्र निर्माण के दो स्तंभ – राज्यपाल बागडे
-
Back to the Rubble: Palestinians Return to the Ruins of Gaza City