हैडलाइंस आज : उत्तराखंड में UCC बिल पेश, अंडर-19 वनडे वर्ल्डकप में भारत ने सेमीफ़ाइनल जीता, हरदा में आग से मरने वालों की संख्या 6 हुई

क्रिकेट

दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका को दो विकेट से हरा दिया है। दक्षिण अफ़्रीका के 244 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम आठ विकेट खोकर पूरा कर लिया. भारत के लिए सचिन धस ने सबसे ज़्यादा 96 और कप्तान उदय सहारन ने 81 रन बनाए. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन जोड़े। ये साझेदारी उस समय हुई जब भारत ने अपने चार विकेट सिर्फ़ 32 रन पर गंवा दिए थे।

भारत-म्यांमार, हिंसा

भारत ने अपने नागरिकों को म्यांमार के हिंसाग्रस्त रखाइन प्रांत की यात्रा न करने को कहा है.

उत्तराखंड : UCC बिल


उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को समान नागरिक संहिता विधेयक यानी यूसीसी पेश किया गया और इस पर चर्चा जारी है.


महाराष्ट्र सियासत

चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को ही असली NCP माना है। उन्हें पुराना चुनाव चिन्ह दे दिया है। ये फैसला ठीक उसी तरह आया है, जैसे असली शिवसेना शिंदे गुट को माना था। बताया गया है कि यह मामला भी कोर्ट जाएगा।

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग


मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। हरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस अग्निकांड में 59 लोग घायल हुए हैं। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से मरने वालों के परिवारों को प्रधानमंत्री मोदी ने दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने का एलान किया है।

बांग्लादेश बनाम म्यांमार
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सीमा पार से दागे गए मार्टार की वजह से हुई दो मौतों को लेकर म्यांमार के राजदूत को तलब किया है।

कांग्रेस, TMC और INDIA
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं।

आम आदमी बनाम ED
आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर ईडी की रेड पर कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि ईडी को लोगों की भर्ती करनी चाहिए ताकि विपक्ष के हर नेता के यहां छापे मारे जा सकें।

ED इन बिहार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी राधा चरण साह की क़रीब 26 करोड़ की दो अचल संपत्ति को अस्थाई तौर पर ज़ब्त कर लिया है।

पाक चुनाव

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के समर्थन से पीएमएल-एन चीफ़ नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने वाली महिला प्रत्याशी पर मंगलवार को आतंकवाद से जुड़े मामले में आरोप तय किए गए हैं.

About Author

Leave a Reply