उदयपुर। उदयपुर में थाना टीडी पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर गिरोह के सरगना समेत दो जनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने सात महंगी पावर बाइक्स भी बरामद की है, जिनकी बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपए है।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 9 जनवरी की रात टीडी थाना क्षेत्र के कगरा पदुणा निवासी बंशीलाल की बाइक घर से चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व सीओ कैलाश कुंवर के सुपरविजन में एसएचओ फैली राम मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से चोरी की बाइक सहित आरोपी वीरेंद्र डामोर निवासी गोगला थाना झाडोल को गिरफ्तार किया था।
एसपी गोयल ने बताया कि वीरेंद्र से अनुसंधान के बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना लालू राम उर्फ ललित पुत्र रमेश निवासी सरूपाल फला खेड़िया थाना टीडी व साथी जितेंद्र मीणा पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी पडूणा फला उपलाखेड़ा थाना टीडी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर सात महंगी मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए है, जप्त की गई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने ये मोटरसाइकिल उदयपुर और सलूंबर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चुराना कबूला है। इनसे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। जिसमे वाहन तथा अन्य चोरियों के खुलने की संभावना है।
—————
About Author
You may also like
-
Father dies shortly after accepting plea deal in death of 2-year-old left in hot car
-
Sip, sparkle, and celebrate with Starbucks Holiday merchandise!
-
नई जगह शिफ्ट हुए हैं? ऐसे करें आधार कार्ड में अपना एड्रेस ऑनलाइन अपडे
-
उदयपुर में चोरों की दबंगई: दिनदहाड़े 18 लाख पर हाथ साफ
-
अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स दिवस : दिव्यांगों को आत्मसम्मान लौटा रहा है उदयपुर का नारायण सेवा संस्थान