उदयपुर। लोकजन सेवा संस्थान कार्यकारिणी बैठक अपने कार्यालय पैलेस रोड पर प्रोफेसर विमल शर्मा की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई। सबका स्वागत करते हुए महासचिव जय किशन चौबे ने गत दिनों आयोजित पांच दिवसीय महाराणा भूपाल सिंह जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए सभी को साधुवाद दिया।
बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष मे नए सक्रिय सदस्यों को जोड़ संस्थान के गठित कमेटियों के विस्तार का संकल्प लेकर सभी को पांच पांच नये सदस्य बनाने का दायित्व सौंपा गया । आगामी 10 मई को पड़ने वाले उदयपुर स्थापना दिवस के दौरान चुनाव आचार संहिता लागू रहने से संस्थान अध्यक्ष ने इस वर्ष संस्थान स्तर पर ऐक या दो प्रतीकात्मक समारोह आयोजन करने का प्रस्ताव सभी ने स्वीकार किया।
साथ ही महासचिव जयकिशन चौबे को उपमाहापौर से चर्चा कर गत वर्ष के शेष रहे प्रमाण पत्रों के वितरण की रुपरेखा बनाने का दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर सभी ने शहरवासियिकों को सुरक्षित होली खेलने की शुभकामनाएं प्रेषित की । सभा में उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष गणेश लाल नागदा, कानूनी सलाहकार ऐड सुनील त्रिपाठी, हाजी सरदार मोहम्मद, नरेंद्र सनाढ्य, मनोहर लाल पुरोहित, मनोहर लाल मुंदड़ा, गोविंद शर्मा, गोविन्द लाल ओड ने विचार व्यक्त किये।
About Author
You may also like
-
शायराना उदयपुर का स्नेह-मिलन : अदब और मोहब्बत की शाम
-
उदयपुर में भाजपा नेता की भूख हड़ताल…सियासत या न्याय की लड़ाई?
-
उदयपुर सिटी में इतने टूरिस्ट देख कर आप जरूर गौरवान्वित हो रहे होंगे, टूरिस्ट प्वाइंट पर इस तरह की डर्टी पिक्चर देख कर हमारी नजरें शर्म से झुक जाती है…स्मार्ट सिटी
-
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उठाए गंभीर मुद्दे : युवाओं को नशे से बचाने की अपील
-
उदयपुर : ट्रैफिक में उलझा शहर