हाईवे स्थित करोडों की जमीन हथियाने सिर में गोली मारकर की थी हत्या
बारां। बुधवार को तलवाड़ा रोड पर नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा के सिर में गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या कांड में शामिल आरोपी राजेंद्र मीणा उर्फ राजू मुंडला पुत्र रामस्वरूप निवासी मुंडला बिसौती और रामकुंवार मीणा पुत्र बिहारीलाल निवासी हरनावदा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।
एसपी राज कुमार चौधरी ने बताया बुधवार 7 जून को तलवाड़ा रोड पर नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा की गोली मारी गई थी। गंभीर रूप से घायल गौरव शर्मा की अस्पताल में मौत हो गई। जहां गौरव के जीजा नीरज नयन शर्मा द्वारा रिपोर्ट देते हुए बताया गया कि 7 जून की सुबह राजू मुंडला और राम कुंवार मीणा ने उसके साले गौरव को जान से मारने की धमकी दी थी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना के खुलासे के लिए एएसपी जिनेन्द्र जैन के निर्देशन व सीओ राजेन्द्र मीणा के सुपरवीजन मे एसएचओ कोतवाली राजेश खटाना व प्रोबेशनर आरपीएस अनुपम मिश्रा के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी अनुंसधान कर घटना का खुलासा कर आरोपी गुरुवार को आरोपी राजेन्द्र मीणा उर्फ राजू मूंडला व रामकुंवार मीणा को देवपुरा के माल से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया की घटना में प्रयुक्त हथियार उन्होंने साल 2014 में किसी हथियार तस्कर से खरीदा था।
*हाईवे स्थित करोड़ों की जमीन के लिए की घटना*
आरोपी राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू मूण्डला ने उसी 05 बीघा जमीन का ऐग्रीमेन्ट अपने नाम करवा लिया, जिस जमीन का एग्रीमेन्ट मृतक गौरव शर्मा के नाम था। आरोपी दबाव और डर दिखा गौरव से उस एग्रीमेन्ट को नष्ट कराना चाहता था, क्योकी वर्तमान मे यह जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर है जो करोडो की है। आरोपी ने रामकुंवार मीणा को भी इस जमीन मे से आधा बीघा जमीन देने का लालच देकर इस आपराधिक षडयन्त्र में शामिल कर इस वारदात को अंजाम दिया।
*तरीका- ए-वारदात*
आरोपी राजेन्द्र मीणा ने अपने साथी रामकुंवार मीणा को राजसमन्द से हथियार लेकर बुलाया। दोनो ने घटना के एक दिन पहले शाम के समय हत्या की योजना बनायी। योजना के अनुरूप 7 जून को इन्होंने गौरव शर्मा को सेटलमेंट के लिए तलावडा रोड की जमीन पर बुलाया। जहां लडाई झगडा होने पर गौरव के सिर मे गोली मार दी।
*घर मोबाइल छोड़ रिश्तेदार के चले गये*
अभियुक्त बहुत शातिर तरीके से अपने आपको बचाते हुये स्वंय का मोबाईल अपने घर पर रखकर कोटा ग्रामीण में देवपुरा के माल में अपने रिश्तेदारी मे छुप गये परन्तु पुलिस ने कडी से कडी जोडते हुऐ आसूचना तंत्र एंव तकनीकी मदद से इन्हें खोज निकाला।
————
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
राज्य सरकार का एक वर्ष महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को समर्पित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा