लोकसभा आम चुनाव : पहले दिन बीजेपी प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने दाखिल किए 4 नामांकन

फोटो : कमल कुमावत


अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू


उदयपुर। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव- 2024 के द्वितीय चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हुई। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए पहले दिन एक प्रत्याशी ने चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।


जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अधिसूचना जारी होने के साथ ही उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर 14 उदयपुर निवासी मन्नालाल रावत पुत्र गौतमलाल ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चार नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।

पोसवाल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। इसमें उम्मीदवार राजकीय अवकाश को छोड़ कर शेष दिवस में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे के मध्य रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय (जिला कलक्टर कार्यालय) में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। नाम वापसी की समय-सीमा 8 अप्रैल अपराह्न 3 बजे तक रहेगी।

About Author

Leave a Reply