जैसलमेर जिले में थाना सांगड पुलिस की कार्रवाई
डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें करना किया स्वीकार
जयपुर/जैसलमेर। ऑपरेशन वज्रप्रहार के अंतर्गत जैसलमेर जिले की सांकड़ा थाना पुलिस की टीम ने डीसीआरबी के सहयोग से बड़ी कार्रवाई कर दो वाहन चोरों बलवीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नेहडान एवं जबर सिंह पुत्र सबल सिंह निवासी प्रतापपुरा खेलाणा थाना सांकड़ा को गिरफ्तार कर 2 ट्रैक्टर व 6 मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 7 मार्च की रात दवाडा निवासी स्वरूप सिंह राजपूत के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया। 25 मार्च की रात देवीकोट निवासी पिरोज खान का ट्रैक्टर भी उसके घर के आगे से अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। दोनों मामलों में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।
वाहन चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए एसपी चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह राजवी व सीओ राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में ऑपरेशन मरू वज्र प्रहार चलाया जा रहा है। एसएचओ सांकड़ा राजेश कुमार मय टीम द्वारा आसूचना संकलित कर डीसीआरबी शाखा के तकनीकी सहयोग से आरोपी बलवीर सिंह व जबर सिंह को गिरफ्तार कर दवाड़ा व देवीकोट से चुराए गये दोनों ट्रैक्टर के अलावा 6 मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में मुल्जिमों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 19 चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस की टीम दोनों आरोपियों से गहन अनुसंधान कर रही है, जिसमें और भी वारदात खुलने की संभावना है।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल से जन्मी सखी उत्पादन समिति : ग्रामीण भारत की महिलाएं बदल रहीं हैं भविष्य की तस्वीर
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या