जैसलमेर जिले में थाना सांगड पुलिस की कार्रवाई
डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें करना किया स्वीकार
जयपुर/जैसलमेर। ऑपरेशन वज्रप्रहार के अंतर्गत जैसलमेर जिले की सांकड़ा थाना पुलिस की टीम ने डीसीआरबी के सहयोग से बड़ी कार्रवाई कर दो वाहन चोरों बलवीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नेहडान एवं जबर सिंह पुत्र सबल सिंह निवासी प्रतापपुरा खेलाणा थाना सांकड़ा को गिरफ्तार कर 2 ट्रैक्टर व 6 मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 7 मार्च की रात दवाडा निवासी स्वरूप सिंह राजपूत के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया। 25 मार्च की रात देवीकोट निवासी पिरोज खान का ट्रैक्टर भी उसके घर के आगे से अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। दोनों मामलों में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।
वाहन चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए एसपी चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह राजवी व सीओ राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में ऑपरेशन मरू वज्र प्रहार चलाया जा रहा है। एसएचओ सांकड़ा राजेश कुमार मय टीम द्वारा आसूचना संकलित कर डीसीआरबी शाखा के तकनीकी सहयोग से आरोपी बलवीर सिंह व जबर सिंह को गिरफ्तार कर दवाड़ा व देवीकोट से चुराए गये दोनों ट्रैक्टर के अलावा 6 मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में मुल्जिमों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 19 चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस की टीम दोनों आरोपियों से गहन अनुसंधान कर रही है, जिसमें और भी वारदात खुलने की संभावना है।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : फर्जी कागज़ात का जाल, और सविना पुलिस का शिकंजा
-
भ्रामक विज्ञापन पर सीसीपीए की सख्ती : रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना, उपभोक्ताओं को मिलेगा मुआवज़ा
-
उदयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा : जमीन घोटाले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश
-
पिछले 24 घंटों के प्रमुख समाचार…दिल्ली में एक ही घर में मिली 3 लाशें
-
सेंट मेरीज की मनसाची कौर बग्गा ने तैराकी में रचा इतिहास, जीते 5 स्वर्ण पदक