जयपुर। शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की कार्ययोजना 30 जून तक तैयार करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाए तथा प्रशिक्षण मॉड्यूल की विषयवस्तु को समय की प्रासंगिकता के अनुसार परिष्कृत किया जाए। संस्था प्रधानों को वित्तीय प्रावधानों के संबंध में आरटीपीपी एक्ट का भी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि बालकों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा नैसर्गिक वातावरण में दी जाए। राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले ‘‘एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग किट‘‘ का प्रशिक्षण दे कर, उपयोगिता सुनिश्चित की जाए।
राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा परिषद् श्री अविचल चतुर्वेदी ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों तथा विद्यालयों को दी जाने वाली ग्रांट एवं संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी, विशिष्ट शासन सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री सीताराम जाट सहित निदेशालय, समग्र शिक्षा, स्टेट ओपन, पुस्तकालय विभाग, साक्षरता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर दीपावली मेला : मां गंगा और महाकाल भस्म आरती से रंगी सांस्कृतिक संध्या…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे की नजर से देखिए
-
CBI ने पंजाब पुलिस के DIG और निजी व्यक्ति को ₹8 लाख की रिश्वत के मामले में किया गिरफ्तार
-
उदयपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम की कलम से पढ़िए…एक विशेष घटना की रिपोर्ट
-
महालक्ष्मी दीपोत्सव 2025 (18 से 22 अक्टूबर) : जहां भक्ति का दीप जलता है, वहां लक्ष्मी का वास होता है
-
हिन्दुस्तान ज़िंक ने कायम की मिसाल : रामपुरा अगुचा में हुई इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 में सुरक्षा और कौशल में स्थापित किया सर्वोच्च मानक