फोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। बीजेपी जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीणा पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। सबसे बड़ा आरोप यह है कि ताराचंद मीणा ने कलेक्टर पद पर रहते हुए कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम किया। अब यह सवाल उदयपुर शहर के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया ने भी उस वक्त नहीं उठाया था। बहरहाल चुनावी जंग में सबकुछ जायज है। इस वक्त गढ़े मुर्दे भी कब्र से बाहर निकाले जाते रहे हैं और उनकी आवाज बुलंद होती रही है। हालांकि बीजेपी के नेताओं ने ताराचंद मीणा के उस बयान पर यह जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था-कांग्रेस राम की पुजारी है और बीजेपी राम की व्यापारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान को तोड़मरोड़ कर हिंदू-मुस्लिम का जिक्र कर सियासत को गरमा दिया है। इस बात की गोदी मीडिया के कई एंकरों ने आलोचना की जिनके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
इसी तर्ज पर उदयपुर बीजेपी ने भी अब ताराचंद मीणा को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने कहा कि ताराचंद मीणा ने जिला कलेक्टर रहते कांग्रेस के एजेंट के रूप में किया काम किया।
लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर ने कहा कि सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व जिला कलेक्टर को एक अधिकारी नहीं दलाल के रूप में कार्य किया है। विनोबा भावे के समय की भूदान की जमीन को ओने पौने दामों में कांग्रेस के नेताओं को बेच दी। सामर ने आरोप लगाया कि सनातन धर्म की बात कहने का कांग्रेस पार्टी और इनके नेताओं का कोई अधिकार नहीं है।यह लोग आज जिन लोगों के साथ खड़े हैं और जो भोले भाले आदिवासियों के धर्मांतरण के लिए जिम्मेदार है उनके परिसर में जाकर उनके साथ खड़े रहकर वोट मांग रहे हैं। यह लोग देश के सनातनी ना होकर उन लोगों के साथ हैं जो देश की बहुत बड़ी आबादी को धर्मांतरण कर देश के सनातन धर्म के साथ विश्वासघात कर रहे हैं हमारे आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी नेताओं से अपने सांसद के दस साल के कार्यों का जिक्र नहीं किया।
बीजेपी नेता एवं शहर विधायक ताराचंद जैन ने जरूर अपने चार माह में किए कार्यों को सिलसिलेवार तरीके से गिनाया। अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि बीते 4 माह में नदी का पुनर्सीमांकन किया उसके साथ ही शक्ति नगर का बोटल नेक खोला जिससे उदयपुर बस स्टैंड से शास्त्री सर्किल तक 5 मिनट में कोई भी व्यक्ति पहुंच सकता है। सभी क्षेत्रों में संपर्क सड़कों को चौड़ा करना है मेवाड मोटर गली को भी बॉटल नेक से मुक्ति दिलानी है। उन्होंने बताया कि फतेहपुरा चौराहे पर बॉटलनेक था उसको खत्म करने के बाद रास्ता बहुत ज्यादा बड़ा हो गया है वह ट्रैफिक की समस्याओं पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है। उन्होंने कहा कि दुर्गा नर्सरी चौराहे को चौड़ा करने की कवायद चल रही है। उदयपुर के बड़े-बड़े चौराहे पर हाई मास्क लाइट जल्दी लगाई जाएगी। एलिवेटेड रोड के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी है। जल्दी काम शुरू होगा।
About Author
You may also like
-
दुखद घटना पर फोटोग्राफर समुदाय का समर्थन, परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग
-
बड़गांव, बड़ी, बेदला, शोभागपुरा, कानपुर, भुवाणा आसपास के सब गांव नगर निगम क्षेत्र में आए…स्वायत्त शासन विभाग ने जारी की अधिसूचना
-
उदयपुर की सर्दी ने बढ़ाई कश्मीर जैसी ठंडक, झीलों ने ओढ़ी कोहरे की चादर
-
वर्ष 2024 में शिक्षा, पोषण और कौशल विकास के क्षेत्र में समग्र विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ी अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (आफ) की पहल, नंद घर
-
दुल्हा-दुल्हन ने निकाह में शरई तरीका अपनाया-नो गार्डन, नो डिनर, नो दहेज का दिया संदेश