परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ जिले की भदेसर थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 761 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर आरोपी चालक खटीक मौहल्ला मीरागंज भादसोड़ा निवासी उदयलाल खटीक पुत्र ख्याली लाल (33) को गिरफ्तार किया हैं। जब्त डोडाचूरा की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब सवा करोड़ रुपये आंकी गई है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान एडिशनल एसपी परबत सिंह के सुपरविजन एवं सीओ भदेसर अनिल शर्मा के निर्देशन में गुरुवार को थानाधिकारी भदेसर रविन्द्र सेन मय टीम थाने द्वारा तेजपुरिया मोड सरहद आसावरा पर नाकाबंदी की गई थी।
नाकाबंदी के दौरान निकुम्भ की तरफ से आ रही एक महिन्द्रा पिकअप के चालक ने पुलिस जाब्ता देखकर भागने का प्रयास किया। नाकाबंदी में लगे पुलिस जाब्ता द्वारा कार रूकवा कर तलाशी ली तो पिकअप में रखे 38 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 761 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया।
उक्त अवैध डोडाचूरा व पिकअप जब्त पुलिस ने आरोपी चालक उदयलाल खटीक को गिरफ्तार किया गया। थाना भदेसर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हैं।
————–
About Author
You may also like
-
सेवा के बदले सुविधा शुल्क : नगर निगम उदयपुर में रिश्वत का नया फार्मूला, स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार धराए
-
“बेटे की तलाश में बिखर गया एक बाप… और फिर एक खोपड़ी ने बयां कर दी पूरी कहानी…”
-
नंद घर : सामाजिक परिवर्तन की नई इबारत
-
“मनोज कुमार को उदयपुर की खास श्रद्धांजलि : ‘यादगार’ के उस गीत ने आज भी जिंदा रखी समाज की आत्मा”
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस