उदयपुर। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य संभाग मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में महावीर जैन संस्थान विद्यालय कीर की चौकी (भींडर) में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन मंगलवार को स्काउटिंग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर संचालक एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्काउटिंग परंपरा के अनुसार टेंट में रहना, खाना बनाना, मिट्टी से चूल्हा बनाना, मिट्टी के बर्तन बनाना, मिट्टी के बर्तनों का जीवन में उपयोग और महत्व बताया गया। प्रातःकालीन सत्र मे दौड़, व्यायाम, आसन प्राणायाम एवं मार्च पास्ट का अभ्यास करवाया। उसके बाद ध्वज शिष्टाचार, बायां हाथ मिलाना, सेल्यूट करना, खोज के चिन्ह का उपयोग सिखाया। शिशु चेतना, कब बुलबुल स्काउट मास्टर, रोवर रेंजर के आदर्श वाक्य जैसे मुस्कुराते रहो, तैयार रहो, कोशिश करो, सेवा करो के नारों के साथ प्रगतिशील प्रशिक्षण दिया।
संभाग सचिव मदन लाल वर्मा एवं संभागीय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता ने शिविर स्थल पहुंचकर वहां ले आउट निरीक्षण और ध्वजारोहण किया। दोनों ने प्रतिभागियों को शिविर के दौरान स्काउटिंग में सीखी विभिन्न विधाओं को जीवन में अपनाकर जीवन में नई ऊंचाइयां प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। सकते है उन्होंने वॉलीबॉल खेल पर अपना सत्र लिया जिसमें खेल मैदान के साथ सामान्य नियमों की जानकारी दी। शिविर में दक्ष प्रशिक्षक अनुराधा सोलंकी, शिवराज प्रजापत एवं कमल यादव सात दिवसीय शेड्यूल के अनुसार विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दे रहे हैं।
About Author
You may also like
-
सेंट मेरीज की मनसाची कौर बग्गा ने तैराकी में रचा इतिहास, जीते 5 स्वर्ण पदक
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की गोराधन सिंह सोलंकी ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता, राष्ट्रीय स्तर के लिए भी चयनित
-
उदयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी—कटारिया गुट ने खुद दूरी बनाई या नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की?
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?
-
राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व