जयपुर। राजपुताना आयुर्वेदिक एण्ड युनानी तिब्बी एज्युकेशन ट्रस्ट की ओर से आम सभा का आयोजन एमआई रोड स्थित राजस्थान चैम्बर भवन में किया गया। जिसमें ट्रस्ट की अब तक की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं आगामी कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।
इसी के साथ ट्रस्ट के चुनाव संबंधी एजेंडे पर चर्चा कर इस मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाई गई। इसी के साथ ट्रस्ट के चुनाव भी सम्पन्न हुए। ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी अनीस अहमद अल्वी ने बताया कि चुनाव में डॉक्टर के.एल. जैन सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रसाद बटवाडा, सचिव पद पर एम जाकिर खान गुडएज, संयुक्त सचिव आन्नद महरवाल व कोषाध्यक्ष के पद पर जे.के. अरोडा को निर्वाचित किया गया। ट्रस्ट के सचिव एम जाकिर खान गुडएज ने सभी ट्रस्टीज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्य योजना पर डाला प्रकाश
वहीं प्रशासनिक अधिकारी हाजी अनीस अहमद अल्वी ने राजपुताना युनानी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इसी के साथ उन्होंने आगामी कार्य योजना एवं किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत रूपरेखा पर विचार व्यक्त करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इसी के साथ अनीस अल्वी ने शैक्षणिक सत्र के बारे में बताया।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे