शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक गिट्टी से भरा ट्रक एक ढाबे पर खड़ी बस से टकरा गया।
शाहजहांपुर के एसएसपी अशोक कुमार मीणा के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी बस ढाबे पर खड़ी थी। ये श्रद्धालु सीतापुर से पुर्णागिरी की यात्रा पर जा रहे थे। कुछ लोग बस में बैठे थे, जबकि अन्य ढाबे पर खाना खा रहे थे। अचानक, अनियंत्रित ट्रक बस पर पलट गया, जिससे बस में बैठे कई लोग फंस गए।
एसएसपी मीणा ने बताया, “इस भीषण हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
हादसे में मारे गए सभी लोग सीतापुर के बड़ा जेठा गांव के निवासी थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन हादसे की जांच में जुटा है और घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।