उदयपुर। प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न कॉलेजों के छात्र नेताओं ने कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ छात्रों ने कलक्ट्रेट के गेट पर लगे बैरिकेड्स पर चढ़कर नारेबाजी की और पुलिस से उलझ गए।
प्रदर्शन का घटनाक्रम :
सुखाड़िया विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, और मीरा गर्ल्स कॉलेज के छात्र-छात्राएं सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर एकत्रित हुए। वहां से वे विवि मार्ग, विवेकानंद चौराहा, अशोक नगर, और शास्त्री सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के बाहर छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की।
पुलिस और छात्रों के बीच तनाव :
छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी और कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर बैरिकेड्स पर सतर्कता बरती। इस बीच कुछ छात्र बैरिकेड्स पर चढ़ गए और पुलिसकर्मियों से उलझ गए। पुलिस ने छात्रों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे और नारेबाजी करते रहे।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन :
प्रदर्शन के बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने जल्द से जल्द राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। छात्र नेता रौनक राज सिंह शक्तावत ने बताया कि उनकी मांग केवल चुनाव कराने की है और विरोध-प्रदर्शन लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत किया गया। इस दौरान छात्र नेता अविनाश कुमावत, उपनिषेद प्रजापत, प्रवीण टांक आदि भी मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी ने कुरान पर शपथ लेकर अमेरिका में रचा इतिहास
-
भारत@2026 : सेवा, सुशासन और समृद्धि — भारत की बदलती तस्वीर का प्रतीक
-
उदयपुर संभाग में सियासी टकराव : बाप बनाम बीजेपी की सीधी लड़ाई, कांग्रेस हाशिए पर
-
एमपीयूएटी उदयपुर की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन
-
उदयपुर में खुदरा उर्वरक विक्रेता प्राधिकार-पत्र प्रशिक्षण सम्पन्न, 45 प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाण-पत्र