उदयपुर। कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के निदेशक फुरकान खान द्वारा अरावली पहाड़ियों की तलहटी में स्थित विद्यालय में इस 8 दिवसीय कार्यशाला के आयोजन की स्वीकृति दी गई थी।
इस कार्यशाला में इन दिनों विद्यार्थियों को कला-विशेषज्ञों व शिल्पकारों द्वारा प्रस्तर शिल्पकला की बारीकियों से रूबरू करवाया जा रहा है वहीं मार्बल व ग्रेनाईट के स्क्रेप से कलाकृतियों के निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस माध्यम से छिपी प्रतिभाओं को चिह्नीत करते हुए उनके कला-कौशल को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यशाला के संयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरड़ा के सृजनधर्मी शिक्षक व प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी के निर्देशन में कला प्रशिक्षक सुनील भट्ट, नीलोफर मुनीर अन्य कलाकार विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य मनोहरलाल सुथार ने बताया कि इस आठ दिवसीय कार्यशाला का समापन 6 जनवरी को होगा।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान ज़िंक ने देश की तरक्की को दी नई उड़ान : 1.7 लाख करोड़ का दिया राष्ट्रीय खज़ाने को योगदान
-
ऑपरेशन “AUDI” – एक इंजीनियर की करोड़ों की चुपचाप कहानी
-
कुमावत समाज की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
-
“गिरिजा दीदी…संघर्ष की मूरत, अस्पताल के बिस्तर से भी उम्मीद की मशाल”
-
हत्या की तस्वीर, बदले की कहानी और कानून का शिकंजा : उदयपुर में पांच को उम्रकैद