उदयपुर। कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के निदेशक फुरकान खान द्वारा अरावली पहाड़ियों की तलहटी में स्थित विद्यालय में इस 8 दिवसीय कार्यशाला के आयोजन की स्वीकृति दी गई थी।
इस कार्यशाला में इन दिनों विद्यार्थियों को कला-विशेषज्ञों व शिल्पकारों द्वारा प्रस्तर शिल्पकला की बारीकियों से रूबरू करवाया जा रहा है वहीं मार्बल व ग्रेनाईट के स्क्रेप से कलाकृतियों के निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस माध्यम से छिपी प्रतिभाओं को चिह्नीत करते हुए उनके कला-कौशल को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यशाला के संयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरड़ा के सृजनधर्मी शिक्षक व प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी के निर्देशन में कला प्रशिक्षक सुनील भट्ट, नीलोफर मुनीर अन्य कलाकार विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य मनोहरलाल सुथार ने बताया कि इस आठ दिवसीय कार्यशाला का समापन 6 जनवरी को होगा।
About Author
You may also like
-
नींद आने पहले देखिए दीपावली मेले की म्यूजिकल नाइट… सचेत–परंपरा के मस्ती भरे नग़मों से झूम उठा उदयपुर
-
कटारिया के जन्मदिवस पर संभागभर से उमड़ा स्नेह : कार्यक्रम समन्वयक अतुल चंडालिया बोले-कटारिया का जनसेवा भाव हम सबके लिए प्रेरणा है
-
हिन्दुस्तान ज़िंक ने कायम की मिसाल : रामपुरा अगुचा में हुई इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 में सुरक्षा और कौशल में स्थापित किया सर्वोच्च मानक
-
इग्गी पॉप से लेकर क्लाइमेट क्राइसिस तक : इस हफ़्ते के सबसे ज़रूरी पॉडकास्ट
-
गुलाबचंद कटारिया : अनुभव, ऊर्जा और उदयपुर की राजनीति का हातिमताई