उदयपुर। उदयपुर शहर विधानसभा का एक ऐसा पॉलिटिशियन है, जिसने सियासत तो की, लेकिन किसी को गाली नहीं दी और ना कभी पार्टी से बगावत नहीं की। इस राजनीतिज्ञ का नाम प्रमोद सामर है। पिछले तीन दशक से भाजपा की सियासत में वो सुर्खियों में रहे हैं। पार्टी में हर मंच पर उनको इज्जत मिली, लेकिन योग्य होने के बाद भी उन्हें पार्टी ने एमएलए या एमपी का टिकट नहीं दिया। यह उनकी और पार्टी की बदकिस्मती है।
दरअसल प्रमोद सामर भी इस बार भाजपा के प्रबल दावेदारों में शामिल थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने के बावजूद सामर ने कोई रैली नहीं निकाली, सड़क पर या पार्टी के मंच पर किसी तरह का विरोध नहीं जताया। हालांकि उन्हें लोग सहकारिता किंग के नाम से जानते हैं। राजनीतिक विरोधियों ने समय समय पर सामर पर कई तरह के आरोप लगाए, लेकिन साबित नहीं कर सके।
इसके बावजूद भी सामर ने कभी अपने विरोधियों के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यही वजह है कि वे उदयपुर की राजनीति में अब भी प्रासंगिक बने हुए हैं। सामर ने कई लोगों को सियासत में आगे बढ़ाया, लेकिन उनका कद कम नहीं हुआ।
इससे पहले 2004 में प्रमोद सामर जब पार्षद का चुनाव जीते तो सभापति की दावेदारी की थी, लेकिन रवींद्र श्रीमाली सभापति चुने गए थे, तब भी सामर ने विरोध जताने की बजाय समिति अध्यक्ष पद पर संतोष कर लिया था। हालांकि छात्रसंघ चुनावों से लेकर नगर निगम और पंचायत चुनावों में भी उनकी सक्रियता रहती है।
बुराई तो हर इंसान में होती है, लेकिन राजनीति में प्रमोद सामर के धैर्य से सभी सक्रिय राजनीतिज्ञों को सीखने की जरूरत है।
About Author
You may also like
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान