
उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को भीषण हादसा हुआ। देबारी हाईवे के जिंक चौराहे स्थित सिक्स लेन सर्विस रोड पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने पांच कारों को टक्कर मारते हुए दो बाइक और एक बस को भी चपेट में ले लिया। इसमें से दो से तीन वाहन ट्रेलर के साथ घसीटते हुए कुछ दूरी तक चले गए, जिससे दो कारों की बॉडी बुरी तरह पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कर ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल किया गया। गनीमत रही कि कोई अन्य जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शी दिनेश बीमावत ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए थे। इस कारण ट्रेलर ने आगे चल रही कारों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। इसी बीच दो बाइक और एक बस भी इसकी चपेट में आ गए। तेज रफ्तार ट्रेलर के टकराते ही पीछे चल रहा टेम्पो भी अनियंत्रित हो गया और उसने भी एक महिला को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आस-पास के लोग मदद के लिए आगे आए और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। एक कार में घायल फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा : जमीन घोटाले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश
-
सेंट मेरीज की मनसाची कौर बग्गा ने तैराकी में रचा इतिहास, जीते 5 स्वर्ण पदक
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की गोराधन सिंह सोलंकी ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता, राष्ट्रीय स्तर के लिए भी चयनित
-
उदयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी—कटारिया गुट ने खुद दूरी बनाई या नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की?
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?