उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को भीषण हादसा हुआ। देबारी हाईवे के जिंक चौराहे स्थित सिक्स लेन सर्विस रोड पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने पांच कारों को टक्कर मारते हुए दो बाइक और एक बस को भी चपेट में ले लिया। इसमें से दो से तीन वाहन ट्रेलर के साथ घसीटते हुए कुछ दूरी तक चले गए, जिससे दो कारों की बॉडी बुरी तरह पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कर ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल किया गया। गनीमत रही कि कोई अन्य जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शी दिनेश बीमावत ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए थे। इस कारण ट्रेलर ने आगे चल रही कारों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। इसी बीच दो बाइक और एक बस भी इसकी चपेट में आ गए। तेज रफ्तार ट्रेलर के टकराते ही पीछे चल रहा टेम्पो भी अनियंत्रित हो गया और उसने भी एक महिला को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आस-पास के लोग मदद के लिए आगे आए और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। एक कार में घायल फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप