उदयपुर। राष्ट्र के 75वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आज डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया, इस आयोजन पर डॉ अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा, अध्यक्षा कमला सुराणा, सचिव राजीव सुराणा तथा महाविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम ध्वजारोहण व शपथ ग्रहण के साथ आयोजन का प्रारंभ सुराणा सर द्वारा कर्तव्य पथ पर देश को अखंडता विविधता में एकता और सैन्य ताकत के सशक्तिकरण की बात कह सभी युवाओं को देश के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए भली भांति समझाया, इसके साथ समारोह को आगे बढ़ते हुए विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग देशभक्ति युक्त प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें पूर्वी जैन भंवरी, मयूरी, सरोज, राजेश,कल्पना, द्वारा देश भक्ति संगीत पर नृत्य प्रस्तुति के साथ-साथ भरतपाल सिंह, अनुप्रिया, भावेश, नरेश द्वारा जोश युक्त कविताओं के साथ विहार सोनी द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने संपूर्ण माहौल को देश भावना से ओतप्रोत कर दिया। इसके साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ केपी सिंह द्वारा विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाया गया एवं भूपेश परमार राहुल लोढा व प्रणय जैन द्वारा हमारे देश के संविधान में उनके इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।
इसी के साथ-साथ 26 जनवरी के उपलक्ष में शुरू हुए इंस्टाग्राम रिल कंपीटिशन के विजेताओं को नगद रु 5000, रु 1000, रु 500 के पुरस्कार के साथ कुल 12 विजेताओं एवं प्रत्येक प्रतिभागी को चॉकलेट गिफ्ट कर उनका हौसला अफ़जाई की । इस समारोह का संचालन डॉ हेमंत बाबेल ने किया एवं अंत मे डॉ रंजना सुराणा द्वारा सभी पधारे हुए अतिथि एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक मनोहर खजांची, प्रज्ञा खजांची, डॉ हारून छिपा, मंजू कुमावत, नवनीत सोलंकी, जितेंद्र मेनारिया, ध्रुव टांक, शैलेन्द्र सिंह, हर्षिल कुमावत, विपिन सरोहा, राजीव जैन, गिरजा सालवी, मीनल शर्मा, हर्षिता चौहान, मीनल पाराशर, प्रवीण कुमार, सपना कोठारी, विनीता माली, प्रेम पटेल आदि ने उपस्थिति दी।
About Author
You may also like
-
अमेरिका ने रूसी झंडे वाला जहाज़ ज़ब्त किया : नाम बदलकर वेनेज़ुएला से तेल लेने जा रहा था, रूसी पनडुब्बी बचाने से पहले ही कार्रवाई
-
ओसवाल सभा चुनाव में सत्ता संग्राम : संयोजकों का इस्तीफा, एक सामाजिक संस्था में सत्ता, पारदर्शिता और विश्वास का संकट
-
नगर निगम ई-पब्लिक लाइब्रेरी में हाईटेक RFID ऑटोमेशन सिस्टम का शैक्षणिक अवलोकन
-
राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े का 7 जनवरी को उदयपुर दौरा : बीएन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को देंगे डिग्रियां व गोल्ड मेडल
-
फ्लावर शो में सखी और समाधान प्रोजेक्ट्स बने पर्यटकों की पहली पसंद, हिन्दुस्तान जिंक की CSR पहल को मिली बड़ी सराहना