उदयपुर। एकलिंगपुरा स्थित जीवन रतन मॉर्डन स्कूल में बसन्त पंचमी हषोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर आज विद्यालय का ड्रेस कोड पीले रंग का रखा गया। बच्चों और अध्यापकों की पीली वेषभूषा ने समस्त स्कूल को बसन्ती वातावरण में बदल दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन से प्रारम्भ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप नाथानी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बसन्त पंचमी के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां भी प्रस्तुत की गई जिनमें कविता और गीत प्रमुख थे।
संस्थान निदेशक श्री बहादुर देवासी इस अवसर पर वैदिक संस्कृति समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल रहे विद्यार्थियों को मोमेन्टो व प्रमाण पत्र भी प्रदान कीये गये। उन्होने बच्चों को बताया कि बसन्त पंचमी माँ सरस्वती को समर्पित त्योहार है। संस्कृत हमारी सबसे प्राचीन भाषा है जिसे सभी बच्चों को सीखना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों के साथ समस्त विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
आओ मंदिर चले : भक्तों ने कुंभ में भेजी थालियां व थैले
-
कोरोनाकाल में उदयपुर के CMHO रहे डॉ. दिनेश खराडी को मिलेगा अटल सेवा श्री अवार्ड
-
उद्योगपति गौतम अडाणी ने जोधपुर में दी भाई की बर्थ-डे पार्टी, अब बेटे की प्री-वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचेंगे
-
उदयपुर की धावक, हमीदा बानो का इंतकाल : एथलेटिक्स की दुनिया में एक बड़ी क्षति
-
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जागरूकता रैली