भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शोभागपुरा ग्राम पंचायत भवन के सामने किया श्रमदान

उदयपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता सप्ताह के तहत् शुक्रवार को प्रातः शोभागपुरा ग्राम पंचायत भवन के सामने सफाई कार्य किया गया।

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आयोजित इस श्रमदान कार्यक्रम के दौरान मौके पर 3 ट्रेक्टर ट्रॉली कचरा भरकर डंपिंग यार्ड पहुंचाया गया एवं वहां के स्थानीय नागरिकों को अपने आसपास कचरा न फैलाने हेतु जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द बहेडिया, विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा विकास अधिकारी बडगॉव, अतिरिक्त विकास अधिकारी सुनिल चौहान, सरपंच श्रीमती जशोदा डांगी, उपसरपंच भूपेन्द्र श्रीमाली, ग्राम विकास अधिकारी अरविंद वर्मा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्मिकों ने भागीदारी निभाई।

About Author

Leave a Reply