
उदयपुर। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को उदयपुर में नियमों की अनदेखी कर बेचे जा रहे ई-स्कूटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 वाहनों को जब्त किया है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने गोवर्धन विलास स्थित ओला ई-स्कूटर शोरूम पर छापा मारा। इस दौरान शोरूम में बिना वैध ट्रेड सर्टिफिकेट के व्यवसाय किया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान विभाग को वहां 16 ऐसे ई-स्कूटर मिले, जिन्हें नियमों के विरुद्ध बेचा जा रहा था। सभी स्कूटर जब्त कर लिए गए हैं और शोरूम संचालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जुर्माना भी लगाया गया है।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि दोपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री करने वाले प्रत्येक डीलर के पास परिवहन विभाग से अधिकृत ट्रेड सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके बिना वाहन बेचना गैरकानूनी है।
विभाग को यह भी जानकारी मिली है कि शहर के भीतरी इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिना वैध प्रमाणपत्र के वाहनों की बिक्री की जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जो आने वाले दिनों में जिलेभर में छापेमारी कर इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाएगी।
परिवहन विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि वाहन खरीदते समय डीलर के दस्तावेजों की जांच अवश्य करें और नियम विरुद्ध बिक्री की जानकारी विभाग को दें।
About Author
You may also like
-
अमेरिका ने रूसी झंडे वाला जहाज़ ज़ब्त किया : नाम बदलकर वेनेज़ुएला से तेल लेने जा रहा था, रूसी पनडुब्बी बचाने से पहले ही कार्रवाई
-
ओसवाल सभा चुनाव में सत्ता संग्राम : संयोजकों का इस्तीफा, एक सामाजिक संस्था में सत्ता, पारदर्शिता और विश्वास का संकट
-
नगर निगम ई-पब्लिक लाइब्रेरी में हाईटेक RFID ऑटोमेशन सिस्टम का शैक्षणिक अवलोकन
-
राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े का 7 जनवरी को उदयपुर दौरा : बीएन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को देंगे डिग्रियां व गोल्ड मेडल
-
फ्लावर शो में सखी और समाधान प्रोजेक्ट्स बने पर्यटकों की पहली पसंद, हिन्दुस्तान जिंक की CSR पहल को मिली बड़ी सराहना