सीसीएएस विद्यार्थियों ने ग्राम हिंता में किया पौधारोपण, “हरियालो राजस्थान” अभियान को दी गति

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय (CCAS) द्वारा “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई।

महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. धृति सोलंकी के नेतृत्व में शुक्रवार को पंचायत समिति भिंडर के चयनित ग्राम हिंता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने पौधा लगाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

इस अवसर पर महाविद्यालय की फैकल्टी डॉ. सुमन औदीच्य, डॉ. राजश्री उपाध्याय, डॉ. सरला लखावत और दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मिलकर नीम, कदम, गुलमोहर, करंज जैसे देशी प्रजातियों के 100 पौधे रोपित किए।

कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. सुमित्रा मीणा और डॉ. मोनिका राय द्वारा किया गया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के इस प्रयास को ग्रामवासियों ने भी सराहा और पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।

About Author

Leave a Reply