माटी के गणपति कार्यशाला का आयोजन 3 अगस्त को : पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ महाराष्ट्र समाज की पहल

उदयपुर। पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र समाज द्वारा माटी के गणपति बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला रविवार, 3 अगस्त को महाराष्ट्र भवन में सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगी।

महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष अनिल मुजुमदार ने जानकारी दी कि इस कार्यशाला का संचालन सांस्कृतिककर्मी विलास जानवे करेंगे। कार्यशाला में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है, यह निशुल्क है।

आयोजन में भाग लेने वाले इच्छुक लोगों को मूर्ति निर्माण के लिए आवश्यक टूल्स स्वयं लाने होंगे, जबकि मूर्ति बनाने के लिए उपयुक्त माटी समाज की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।

इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल गणेश मूर्तियों के निर्माण को प्रोत्साहित करना है, जिससे प्लास्टर ऑफ पेरिस जैसी हानिकारक सामग्रियों के उपयोग को रोका जा सके।

About Author

Leave a Reply