पुस्तकालयाध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन : जीवन का उज्जवल भविष्य किताबों के काले अक्षरों में ही छिपा है

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में, पद्मश्री डॉ एस आर रंगनाथन के जन्मदिवस के अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस मनाया गया।

प्रभारी विभागाध्यक्ष ने कहा कि डॉ रंगनाथन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें यह सीखना चाहिए कि जीवन का उज्जवल भविष्य किताबों के काले अक्षरों में ही छिपा है, हमें समाज और राष्ट्र हित के लिए सूचनाओं का प्रसारण विद्यार्थियों,शोधार्थियों के साथ-साथ जन-जन तक करना चाहिए।


विश्विद्यालय रेड रिबन क्लब के समन्वयक डॉ पी एस राजपूत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वाद विवाद,भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 37 प्रतियोगियों ने भाग लिया । छात्र कुलदीप सिंह एवं हीना मेघवाल आदि विजेता रहे।
सभी विजेताओ और उपविजेताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गए।


आयोजन में विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय के डॉ राजाराम भाट, विभाग के शोधार्थीगण,  शिक्षकगण और विभाग के वर्तमान एवं पूर्व छात्र अनुज यादव, जितेंद्र मेघवाल, श्रवण श्रीमाली, महेंद्र पटेल, नारायण सालवी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply