शोभागपुरा में बालश्रम व बाल विवाह रोकथाम जागरूकता शिविर का आयोजन

उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में शोभागपुरा में बालश्रम व बाल विवाह रोकथाम विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।

एडीजे शर्मा ने विधिक सेवा सहायता, विधिक सेवा प्राधिकरण 1987, राष्ट्रीय लोक अदालत व राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 की कानूनी जानकारी प्रदान की और बाल संरक्षण व बाल अधिकारों के बारे में अवगत कराया। शिविर में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड उदयपुर के क्षेत्रीय निदेशक जगदीप सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, ई श्रम कार्ड आदि के बारे में बताया। पीएलवी सौरभ गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर शोभागपुरा के ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, समाजसेवी रेखा भटनागर, सचिव लाली सालवी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply